T20 World Cup: विराट कोहली, रोहित शर्मा नहीं पाकिस्तान का ये बल्लेबाज है सहवाग का फेवरेट, बनाएगा सबसे ज्यादा रन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 21, 2022, 03:57 PM IST

virender sehwag virat kohli

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनका पसंदीदा बल्लेबाज कौन है, जो बनाएगा सबसे ज्यादा रन

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को भिड़ंत होनी है. मैच से पहले दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सर्ट्स बयान दे रहे हैं और अपना-अपना फेवरेट चुन रहे हैं. इसी कड़ी में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी बड़ा बयान दिया है और किसी भारतीय क्रिकेटर की जगह पाकिस्तान के एक बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप का अपना फेवरेट खिलाड़ी चुना है. किसे चुना है सहवाग ने और क्यों नहीं है टीम इंडिया में कोई भी बल्लेबाज उनकी पहली पसंद आइए जानते हैं...

टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी नहीं फेवरेट

जिस टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूत बताया जा रहा है, उसमें एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो सहवाग के मुताबिक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएगा. सहवाग ने अपने फेवरेट के रूप में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों को छोड़कर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को चुना है. सहवाग का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने ये बात कही है.

T20 World Cup Points table: दिलचस्प हो चला है 'महायुद्ध', देखें पूरी अंक तालिका

बाबर को देखना विराट जैसा

सहवाग से जब पूछा गया कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा तो उन्होंने बाबर आजम का नाम लिया. सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान के बाबर आजम. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा लगता है. जिस तरह विराट कोहली को बैटिंग करते देख शांति मिलती है, वैसे ही बाबर को बल्लेबाजी करते देखने पर भी अच्छा लगता है.'

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज के सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में चल रहा इलाज

किसे हराना होगा सबसे 

सहवाग ने अपने फेवरेट बल्लेबाज चुनने के साथ ही ये भी बताया है कि किस टीम को हराना सबसे ज्यादा मुश्किल होगा. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक ऐसी टीम है, जिसे हराना सबसे कठिन होगा. ऑस्ट्रेलिया को अपने ही देश में मात देना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ सहवाग ने टीम इंडिया के लिए भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया भी एक ऐसी टीम है, जिसे हरा पाना आसान नहीं होगा. क्योंकि टीम इंडिया का संतुलन अच्छा है और अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs pak T20 World Cup T20 World Cup 2022 ICC T20 World Cup virender sehwag babar azam virat kohli