MS Dhoni Bike Ride: सीएसके मालिक ने बताया, 'धोनी मुझसे बाइक लेकर दिन भर के लिए गायब हो गए'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 30, 2022, 01:57 PM IST

फाइल फोटो

CSK Owner Srinivasan On Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की शुरुआत से सीएसके से जुड़े रहे हैं. 2 साल के बैन के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स ने वापसी की थी तो धोनी बहुत इमोशनल भी हो गए थे. फ्रेंचाइजी मालिक एन श्रीनिवासन ने धोनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. उन्होंने सीएसके कप्तान के बाइक से जुड़ी घटना शेयर की है. 

डीएनए हिंदी: महेंद्र सिंह धोनी को बाइक और चेन्नई शहर दोनों से ही प्यार हैं. आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी करते हैं. चेन्नई के लोगों से भी उन्हें खूब प्यार मिला है और उन्हें शहर में थला कहा जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने धोनी से जुड़ा एक महत्वपूर्ण किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि धोनी अक्सर चेन्नई में बाइक पर शहर घूमने निकल जाते हैं.

Bike पर निकल गए शहर घूमने 
एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए श्रीनिवासन ने धोनी की बाइक से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया, 'हम सब जानते हैं कि एमएस धोनी को बाइक से काफी लगाव है. उनके शौक को देखते हुए हमने उन्हें एक ब्रैंड न्यू बाइक गिफ्ट दी थी. बाइक मिलते ही वह उसे लेकर गायब हो गए थे और दिन भर नहीं लौटे थे.' 

श्रीनिवासन ने बताया कि धोनी उस बाइक पर पूरे शहर में घुमते रहे थे. श्रीनिवासन कहते हैं कि चेन्नई और धोनी के बीच एक खास रिश्ते को इससे भी समझ सकते हैं कि उन्हें कई बार शहर में बाइक पर घूमते देखा गया है. किसी मैच से पहले भी शायद वह आपको बगल से बाइक पर जाते हुए दिख सकते हैं. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पर इस पूरे शहर को देखा और समझा है. 

यह भी पढ़ें: Vijay Thalapathy की फिल्म में होगी MS Dhoni की एंट्री

CSK की जर्सी में बेटी को कराया था बाइक राइड 
साल 2020 में धोनी और उनकी बेटी जीवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में सीएसके के प्रैक्टिस सेशन के बाद महेंद्र सिंह धोनी बेटी जीवा को बाइक सैर कराते हुए दिखे थे. यह वीडियो उनकी पत्नी साक्षी ने शेयर किया था. 

बता दें कि धोनी के पास बाइक का शानदार कलेक्शन है. उनके पास हार्ले डेविडसन की कई बाइक हैं. इसके अलावा, कई और ब्रैंड की लेटेस्ट और ब्रैंड न्यू बाइक भी हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी पहली बाइक राजदूत की तस्वीर भी शेयर की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

यह भी पढ़ें: Dinesh Kartik ने तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी