IPL 2024: गाबा में ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर लाने वाले Shamar Joseph को मिली IPL में एंट्री, इस टीम से खेलेंगे अगला सीजन

Written By कुणाल किशोर | Updated: Feb 10, 2024, 06:39 PM IST

शमर जोसेफ को लखनऊ ने 3 करोड़ में साइन किया है

Shamar Joseph IPL 2024: वेस्टइंडीज के युवा सनसनी शमर जोसेफ को आईपीएल में एंट्री मिल गई है. उन्हें आगामी सीजन के लिए 3 करोड़ रुपए में साइन किया गया है.

पिछले महीने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को आईपीएल (IPL 2024) में एंट्री मिल गई है. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 3 करोड़ रुपए में साइन किया है. जोसेफ लखनऊ की टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह लेंगे.

ये भी पढ़ें: बाकी टेस्ट में भी Virat Kohli नहीं खेलेंगे, BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

पहली ही गेंद पर झटका था स्मिथ का विकेट

24 वर्षीय जोसेफ ने पिछले महीने एडिलेड में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने करियर की पहली ही गेंद पर मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ का विकेट चटका दिया था. इसके बाद जोसेफ ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट में अपने करिश्माई प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टूटे हुए अंगूठे के साथ बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को 8 रन से ऐतिहासिक जीत दिला दी. यह कैरेबियाई टीम की ऑस्ट्रेलिया में 27 सालों में पहली टेस्ट जीत थी. जोसेफ के प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराया था.

इस वजह से मार्क वुड हुए बाहर

मार्क वुड को लखनऊ ने आईपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि कोहनी की चोट के कारण वुड ने वह सीजन नहीं खेला था. आईपीएल 2023 में उन्होंने वापसी की और 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11.82 की औसत से 11 विकेट झटके. माना जा रहा है कि वुड के वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें आईपीएल 2024 से दूर रखने का फैसला किया है. वुड ईसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी हैं. आने वाले दिनों में इंग्लैंड को इस तेज गेंदबाज की काफी जरूरत पड़ेगी.

आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ का स्क्वॉड:

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युधवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, ऐश्टन टर्नर, डेविड विली और मोहम्मद अरशद खान.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.