वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने खेली विध्वंसक पारी, चौके-छक्कों से बना डाले 200 रन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 06, 2022, 05:43 PM IST

Rahkeem Cornwall batting in t20

Rahkeem Cornwall: USA के अटलांटा ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने सिर्फ चौके-छक्कों से 200 बनाए.

डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक टी20 मुकाबले में दोहरा शतक जड़ वो कारनामा कर दिया है जो काभी बल्लेबाजों के लिए नामुमकिन हो सकता है. अटलांटा ओपन टी20 (Atlanta Open T20 Cricket Tournament) क्रिकेट टूर्नामेंट में अटलांटा फायर (Atlanta Fire) के लिए खेलते हुए कॉर्नवाल ने सिर्फ 77 गेंदों पर 205 रन जड़ दिए. इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 22 छक्के जड़े. कॉर्नवाल ने इस विध्वंशक पारी के दौरान 39 बाउंड्री लगाए.

Kyle Mayers six: मेयर्स ने जड़ा 105 मीटर का छक्का तो गंभीर ने क्यों कहा- ऐसा नहीं करो? देखें वीडियो

सिर्फ चौकौं छक्कों से 200 रन बनाने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्रिकेट जगत में लगातार इनकी पारी के बारे में चर्चा हो रही है. हर कोई ये जानकर हैरान है. वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए सिर्फ 77 गेंदों में 266.23 की स्ट्राईट रेट से नाबाद 205 रन बनाए. अटलांटा ओपन को जीतने वाली टीम को 75,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी. 

अटलांटा फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 326 रन बनाए. जिसके बाज उन्होंने स्क्वायर ड्राइव को 20 ओवर में 154/8 तक रोक दिया. जिससे अटलांटा फायर ने 172 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. 
अटलांटा फायर के लिए जस्टिन डिल ने 4 विकेट लिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.