डीएनए हिंदी: बुधवार से दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने (Wrestler Protest) पर बैठे भारतीय पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) के इस्तिफे की मांग कर रहे हैं. पहलवानों ने आरोप लगाया है कि WFI चीफ ने खिलाड़ियों का उत्पीड़न किया है और महिला पहलवानों का यौन शोषण भी किया है. 30 पहलवानों की संख्या में शुरू हुआ धरना अब विकराल रूप लेता जा रहा है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस मामले को जल्द ही निपटाने की बात कही है. हालांकि सिर्फ रेसलिंग फेडरशन ऐसा नहीं है जिसमें किसी नेता या ब्यूरोक्रेट्स के हाथ में बागडोर हो. इंडिया में कई ऐसे स्पोर्ट्स फेडरेशन हैं जिसके मुखिया नेता बने बैठे हैं.
'स्लिम लड़के चाहिए तो फैशन शो में जाओ', टीम में Sarfaraz को जगह ना मिलने पर भड़के गावस्कर
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के सांसद हैं और छह बार सांसद भी रहे हैं. भारत में खेल महासंघों से नेता या ब्यूरोक्रेट्स का मोह लंबे समय से रहा है. कई बार ऐसी मांग उठी है कि खेल संघों में गैर पेशेवर खिलाड़ियों की वजह से ही खेलों का विकास नहीं हो पा रहा है. चलिए जानते हैं ऐसे पॉपुलर स्पोर्ट्स जिसके संघ के अध्यक्ष नेता हैं.
भारत में प्रमुख स्पोर्ट्स फेडरेशन के पदों पर बैठे नेता
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (सेक्रेटरी)- जय शाह (बीजेपी)
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (प्रेसिडेंट)- कल्याण चौबे (बीजेपी)
आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (प्रेसिडेंट)- अर्जुन मुंडा (बीजेपी)
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (प्रेसिडेंट)- हेमंत विश्वा सर्मा (बीजेपी)
नेशनल राइफल एसोसिएश ऑफ इंडिया- रनिंदर सिंह (बीजेपी)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.