डीएनए हिंदी: India vs West Indies के तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन में काफी अंतर है. वेस्टइंडीज़ ने 2019 विश्व कप के बाद 9 वनडे ,सीरीज़ गवाईं है, तो दूसरी ओर भारतीय टीम शानदार फॉर्म से गुजर रही है और हाल ही में उन्होंने विश्व चैंपियंस को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-1 से मात दी थी. पहला वनडे मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप DD Sports पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड पर देख सकते हैं.
इंग्लैंड में 2-1 से सीरीज़ जीतने के बाद भारत ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. ये सीरीज़ प्रतिभाशाली और युवाओं के लिए अहम होने वाली है, जहां उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा.
Ind vs WI: सिर पर मारी थी कातिल गेंदबाज ने गेंद, फिर महान भारतीय बल्लेबाज ने ऐसे लिया था बाउंसर का बदला
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन अपनी टीम को विश्व कप से पहले फॉर्म में देखना चाहेंगे. टीम की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं है लेकिन कोच को भरोसा है कि टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर की गेंदबाज़ी टीम को मजबूती प्रदान करती है, तो शाई होप और निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी क्रम में वेस्टइंडीज़ की ताकत हैं.
बात अगर भारतीय टीम की करें, तो शिखर धवन अपनी वापसी को शानदार बनाना चाहेंगे और वनडे टीम में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे. दीपक हुड्डा और शुभमन गिल के पास वनडे में खुद को साबित करने का मौका है तो सूर्या कैरेबियन धरती पर भी अपनी चमक जारी रखना चाहेंगे.
पाक को मिली जीत की खुशी Team India मनाएगी, Test Championship रैंकिंग में मिला फायदा
गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज, आवेश खान और शार्दूल ठाकुर के कंधों पर शुरुआती बल्लेबाज़ों को आउट करने की जिम्मेदारी होगी. स्पिन डिपार्टमेंट में जडेजा और चहल वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को नचा सकते हैं. टीम में भले ही कई स्टार खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन टीम संतुलित लग रही है और जीत की दावेदार है.
पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI:
वेस्टइंडीज़ - निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, गुडाकेश मोती और जेडन सील्स.
भारत- शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर