Tejal Hasabnis: भारत के लिए अपने डेब्यू वनडे में ही किया धमाका, जानिए कौन हैं तेजल हसबनीस

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 25, 2024, 07:45 AM IST

India Women Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीमें गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला वनडे खेला गया, जिसमें स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम की अगुवाई की, जबकि तेजल हसब्निस ने वनडे में डेब्यू किया. 

Tejal Hasabnis Debut: गुरुवार को भारत महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला वनडे खेला गया, जिसमें दो नए खिलाड़ियों ने मुख्य भूमिका निभाई. कैप्टन हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम की अगुवाई की, जबकि तेजल हसब्निस ने वनडे में डेब्यू किया. हसब्निस ने इस मौके का पूरा फायदा उठाने की उम्मीद जताई है.

तेजल हसब्निस कौन हैं?
तेजल हसब्निस, जिनका जन्म 16 अगस्त 1997 को हुआ था, भारतीय क्रिकेट में एक परिचित नाम हैं. वह महाराष्ट्र और पश्चिम क्षेत्र के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने 3 प्रथम श्रेणी मैच, 22 सीमित ओवरों के मुकाबले और 22 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. 2018-19 सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन टीम के लिए उनका चयन उनकी मेहनत और क्षमता को दर्शाता है.


ये भी पढ़ें- 11 साल बाद इस स्टेडियम में मैच खेलने उतरी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू


भारत के लिए शानदार प्रदर्शन
अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, तेजल ने भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. तीन मैचों में उन्होंने 55.33 की औसत से 166 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल भी शामिल थे. उनके स्ट्राइक रेट 75.79 से यह साफ होता है कि वह न केवल पारी को संभाल सकती हैं, बल्कि दबाव में भी तेजी से रन बना सकती हैं. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें सीनियर राष्ट्रीय टीम में चयन का अवसर दिलाया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.