WI vs ENG: वर्ल्ड कप हार का गम भुला वनडे में नई शुरुआत करने उतरेगा इंग्लैंड, मोबाइल पर यहां देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 05, 2023, 02:53 PM IST

WI vs ENG Live Streaming

WI vs ENG Live Streaming in India: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. 

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम पहली बार मैदान पर उतर रही है. जॉस बटलर की अगुवाई में टीम वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे में नई शुरुआत करने उतरेगी. इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वॉड से तुलना करें, तो यह टीम पूरी तरह से नई है. दूसरी ओवर वेस्टइंडी ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया था. जिस वजह से वे पाकिस्तान में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी क्वालीफाई नहीं कर पाए थे. अब उनकी नजरें 2027 ODI वर्ल्ड कप पर होंगी. आइए जानते हैं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे को भारत में कहां देखा जा सकता है.

कब खेला जाएगा WI vs ENG पहला वनडे मुकाबला?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच रविवार, 3 दिसंबर को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा WI vs ENG पहला वनडे मुकाबला?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.

किस मैदान पर होगा WI vs ENG पहला वनडे मुकाबला?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेला जाएगा.

टीवी पर कहां देख सकते हैं  WI vs ENG पहला वनडे मुकाबला?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे का भारत में लाइव टेलिकास्ट नहीं होगा.

कहां होगी WI vs ENG पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप्प और वेबसाइट पर होगी.

पहल वनडे के लिए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का स्क्वॉड:

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, विल जैक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, ब्राइडन कार्स, रेहान अहमद और गस ऐटकिंसन.

वेस्टइंडीज: ऐलेक ऐथनीज, ब्रैंडन किंग, केसी कार्टी, शे होप, शिमरॉन हेटमायर, शरफेन रदरफोर्ड, यानिक करिया, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और ओशेन थॉमस.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.