डीएनए हिंदी: वूमेंस एशिया कप (Women's Asia Cup) 2022 के अपने चौथे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) शुक्रवार को सिलहट में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली इस टीम ने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को हराकर अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद भारतीय टीम ने मलेशिया को 30 रन और यूएई को 104 रनों से मात दी. अब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना लगातार चौथा मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने खेली विध्वंसक पारी, चौके-छक्कों से बना डाले 200 रन
भारतीय टीम एक और मैच जीतते ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. दूसरी ओर पाकिस्तान महिला टीम को अपने आखिरी मुकाबले में उलटफेर का सामना करना पड़ा. शुरुआती दो मैच जीतने के बाद उन्हें अपने तीसरे मुकाबले में थाईलैंड ने हराकर बड़ा उलटफेर किया. इसके बावजूद पाकिस्तान अंक तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर बनी हुई है.
मेयर्स ने जड़ा 105 मीटर का छक्का तो गंभीर ने क्यों कहा- ऐसा नहीं करो? देखें वीडियो
भारतीय टीम को इसके बाद सिर्फ दो मैच और खेलने हैं.पहले दौर में टॉप 4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर सिलहट में होगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. ये मैच दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से जुड़ी जानकारी आप DNA Hindi पर भी पढ़ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.