डीएनए हिंदी: जिस श्रीलंका ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (India Men's Cricket Team) को हराकर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर का रास्ता दिखाया था उसी श्रीलंका का भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women's Cricket Team) ने फाइनल में धूल चटाकर खिताब जीता. ये महिला क्रिकेट टीम का 7वां एशिय कप (Asia Cup) का खिताब है. गौरतलब है कि भारतीय पुरुष टीम ने भी 7 बार ही एशिया कप का खिताब जीता है. जबकि महिला टीम का एशिया कप में ज्यादा दबदबा देखने को मिला है और उन्होंने 8 में से 7 बार खिताब अपने नाम किया है और हर बार फाइनल में जगह बनाई है. इस जीत ने बता दिया है कि हमारी वूमेंस टीम, मेंस टीम से कहीं भी कम नहीं है.
आपको बता दें कि पहली बार साल 2004 में इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था, तब भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की साीरीज खेली गई थी और भारत ने 5-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद 2008 तक चारों टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं का दबदबा देखने को मिला और खिताब जीता. 2012 में पहली बार इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया और यहां भी जीत भारत को मिली. 2018 में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हराकर पहली बार खिताब जीता और एशिया कप जीतने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनी.
IND W vs SL W Asia Cup 2022 Final: श्रीलंका को धूल चटाकर 7वीं बार भारत ने जीता खिताब
एशिया कप क्रिकेट इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ जब भारतीय टीम फाइनल में न पहुंची हो. 2022 के सफर में भारतीय टीम को सिर्फ पाकिस्तान के एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल कर टिकट हासिल किया. दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई. फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर 7वीं बार खिताब जीत लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.