डीएनए हिंदी: एशिया कप (Asia Cup) क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम (Indian Men's Cricket Team) के तरह महिलाओं का भी दबदबा रहा है. शनिवार से बांग्लादेश के सिलहट में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम ने शानदार आगाज की. पहले ही मुकाबले में उन्होंने 3 बार की उपविजेता श्रीलंका को मात देकर दो अंक हासिल कर लिए. इससे पहले बांग्लादेश महिला क्रिकेट (Bangladesh Women's Cricket Team) टीम ने थाइलैंड को एकतरफा मुकाबले में हराकर महिला एशिया कप 2022 का आगाज किया.
Women's Asia Cup 2022 में भारतीय टीम का शानदार आगाज, देखें सभी टीमों की ताजा स्थिति
पिछली बार भारत और बांग्लादेश ही खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने हुई थीं. जहां टीम इंडिया को पहली बार हार का सामना करना पड़ा था. एशिया कप (Women's Asia Cup) का खिताब सिर्फ भारत और बांग्लादेश ने जीता है. श्रीलंकाई टीम ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है तो पाकिस्तान की महिला टीम भी दो बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है. सभी टीमों को फाइनल (Women's Asia Cup Final) में भारतीय महिलाओं ने ही मात दी है.
Women's Asia cup 2022 Schedule: पहले दौर में भारतीय टीम खेलेगी 6 मुकाबले, जानें पूरा कार्यक्रम
महिलाओं का पहला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट साल 2004 में आयोजित हुआ था. जहां सिर्फ भारतीय महिलाओं (India Women's Asia Cup) के साथ श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने भाग लिया. दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले गए और भारत ने 5-0 से जीत हासिल कर एशिया कप का पहला खिताब (Asia Cup Champion) जीत लिया. इसके बाद से साल 2008 तक लगातार चार टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं ने बाजी मारी. साल 2012 टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदला लेकिन चैंपियन भारतीय टीम ही रही.
Women's Asia Cup 2022 की Live Streaming
इस रोमांचक टूर्नामेंट का 8वां संस्करण बांग्लादेश में शुरू हो चुका है. सभी मुकाबले सिलहट में खेले जाएंगे. भारत में इस सभी मुकाबलों को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी मुकाबले दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे. फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.