AUSW vs SLW:ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से चटाई धूल, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली टीम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 16, 2023, 11:55 PM IST

womens t20 world cup 2023 australia women beat sri lanka by 10 wickets to reach in semifinals 

Women's T20 World Cup 2023: दोनों ग्रुप्स में सभी टीमों को 4-4 मुकाबले खेलने हैं और दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वूमेंस टी20 वर्ल्डकप (Women's T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है. पांच बार की विश्व चैंपियन (World Champion) ने अपने ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को मात दी है. उनका आखिरी मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़े. उससे पहले उन्होंने श्रीलंका को 20 ओवर में सिर्फ 112 रन पर रोक दिया था. 

PSL 2023: कराची में कॉलिन मुनरो ने खेली तूफानी पारी, Islamabad United को दिलाई धमाकेदार जीत

बेथ मूनी और एलिसा हीली के नाबाद अर्धशतकों की मदद से मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने वूमेंस टी20 वर्ल्डकप के मुकाबले में श्रीलंका को दस विकेट से हराकर महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मध्यम तेज गेंदबाज मेगान शट ने 24 रन देकर चार विकेट लिए, जिसकी मदद से आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट पर 112 रन पर रोक दिया. जवाब में आस्ट्रेलिया ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. हीली और मूनी ने 113 रन की नाबाद साझेदारी की. मूनी 53 गेंद में सात चौकों की मदद से 56 और हीली 43 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद रही. 

अब आस्ट्रेलिया तीनों मैच जीतकर ग्रुप वन में शीर्ष पर है जबकि श्रीलंका तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया का सामना मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होगा जबकि श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी. श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा और कप्तान चामारी अटापट्टू ने 29 गेंद में 30 रन की साझेदारी की. समरविक्रमा ने 40 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में तीन चौके लगाए. उन्होंने विश्मी गुणरत्ने के साथ मिलकर 39 रन जोड़े. एलिसा हीली ने समरविक्रमा को ग्रेस हैरिस की गेंद पर स्टम्प आउट किया. इसके बाद श्रीलंका के विकेट लगातार गिरते रहे. जिसकी वजह से श्रीलंका सिर्फ 112 रन ही बना सकी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.