डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वूमेंस टी20 वर्ल्डकप (Women's T20 World Cup) 2023 में मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान (England Women vs Pakistan Women) की टीमें आमने-सामने हुईं. इस मुकाबले में पाकिस्तान को 114 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में कुछ ऐसा हुई जिससे पाकिस्तान क्रिकेट पर फिर से सवाल खड़े होने लगे. इस मुकाबले में हारने की वजह से पाकिस्तान टी20 वर्ल्डकप से बाहर हो गई. इस मैच में पाकिस्तान की तुबा हसन (Tuba Hasan) ने ऐसी हरकत की जिससे फिर से पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) पर सवाल उठने लगे. इस मैच में वह जानबुझ कर रन आउट हो गईं, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज ने दी गुड न्यूज, लेस्बियन पार्टनर की वजह से रही हैं चर्चा में
वूमेंस टी20 वर्ल्डकप में मंगलवार को इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और 5वें ओवर में ही दो खिलाड़ी पवेलियन लौट गईं. इसके बाद डेनियल व्येट और नेट ब्रंट ने पारी संभाली और टीम को 100 के पार पहुंचाया. आखिरी में विकेटकीपर बल्लेबाजी एमी जॉन्स ने 31 गेंदों में 47 रन की तूफानी पारी खेल टीम को 2013 के स्कोर तक पहुंच दिया. पाकिस्तान जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी टीम की एक खिलाड़ी ने ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद दुनियाभर में उनका और पाकिस्तान का मजाक बन रहा है. 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की दोनों ओपनर्स 15 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और 39 के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई.
54 के स्कोर तक टीम ने 7 विकेट गंवा दिए. इसके बाद तुबा हसन ने कुछ अच्छ शॉट खेले और टीम को 100 के करीब पहुंचाई. लेकिन इस दौरान उनकी एक बचकानी हरकत से टीम 100 के आंकडे़ से तो दूर रही ही साथ ही उनपर कई सवाल खड़े होने लगे. 19वें ओवर की 5वां गेंद पर तुबा हसन ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला और ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी लेकिन फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया. इसके बाद एलीस कैप्सी ने थ्रो फेंका और तुबा हसन रन आउट हो गई. इस रनआउट से वह खुद को बचा सकती थीं लेकिन बॉल आते देख वह पिच पर वॉक करती नजर आईं. ऐसा लगा जैसे वह जानबूझकर आउट हो गईं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.