T20 World Cup: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, ICC ने जारी किया शेड्यूल

अनामिका मिश्रा | Updated:Aug 27, 2024, 07:30 AM IST

ICC ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन अब ये यूएई में आयोजित किया जाएगा.

वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले ये मुकाबले बांग्लादेश में होने वाले थे, लेकिन वहां आंदोलन और हिंसा के कारण इसका आयोजन संभव नहीं हो पाया. आईसीसी ने अब इसकी मेजबानी यूएई को सौंप दी है. अब टूर्नामेंट के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. बात दें टीम इंडिया का पहला मैच न्यूजीलैंड से होगा.

ये हैं टूर्नामेंट के ग्रुप
आईसीसी ने सोमवार को महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. ग्रुप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ग्रुप ए में भारत के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका है. वहीं, ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं. 17 और 18 अक्टूबर को दुबई और शारजाह में सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इसके बाद 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल मैच होगा. 

 


ये भी पढ़ें-क्या Shakib Al Hasan हुए राजनीति का शिकार या सही है उनपर लगा हत्या का आरोप? जानें पूरा मामला


टूर्नामेंट का शेड्यूल:

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Womens T20 World Cup Womens T20 World Cup schedule ICC Womens T20 World Cup 2024 India vs Pakistan cricket Cricket Schedule