World Athletics Championship 2022: टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टॉप 6 एथलीट् ने नाम लिया वापस

विवेक कुमार सिंह | Updated:Jul 15, 2022, 06:58 PM IST

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022

आज से अमेरिका के ओरेगन शुरू होने जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से कुछ बड़े दिग्गज़ों ने नाम वापस ले लिया है, जिसमें दो भारतीय एथलीट भी शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलिट्स ओरेगन में एक बार फिर से अपने शानदार एक्शन का जलवा दिखाने के लिए पहुंच चुके हैं. आज से शुरू हो रहे World Athletics Championship 2022 से दो भारतीय एथलीट्स समेत 6 दिग्गजों ने अलग-अलग कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है. केन्या की लंबी दूरी की धाविका पेरेस जेपचिरचिर हिप्स इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

 

Flashback: पाकिस्तान का यह गेंदबाज़ इंग्लैंड में गेंदबाज़ी करने से डरता था, जानिए क्या थी वजह

पेरेस ने टोक्यो 2020 में गोल्ड मेडल जीता था और यहां भी उनके एक्शन के लिए एथलेटिक्स फैंस नज़रें गड़ाए हुए थे. उनके भाग ने लेने से फैंस को निराशा जरूर होगी. पिछले साल न्यूयोर्क मैराथन और इस साल बोस्टन मैराथन जीतने वाली पेरेस बड़ी दावेदार मानी जा रही थीं.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 से बाहर हाने वाले दूसरे स्टार एथलीट हैं जोहानस वेटर. अपनी चोट की वजह से वो कई प्रतियोगिताओं से दूरी बना चुके हैं और इस बार भी वो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से बाहर रहेंगे. 2017 वर्ल्ड एथलेटिक्स में 97. 76 मीटर का थ्रो कर गोल्ड जीतने वाले वेटर नीरज चोपड़ा के लिए चुनौती माने जा रहे थे.

Michael Vaughan ने बताई Virat Kohli की बड़ी गलती, फॉर्म में आने के लिए दी ये सलाह

पिछले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चैंपियन सैम केंड्रिक्स पोल वॉल्ट खिताब को बचाने के लिए फील्ड में नहीं उतरेंगे. 29 साल के अमेरिकन एथलीट अप्रैल महीने से प्रतियोगिताओं से दूर हैं और अपने घुटने की चोट से उबर नहीं पाए हैं. इसके अलावा यूएसए की हैमर थ्रोअर डिएना प्राइस ने अपने इंस्टा पोस्ट पर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से बाहर होने की बात कही है.

अपने एंकल सर्जरी की वजह से वो प्रतियोगिताओं से दूर रही हैं और उससे अभी तक उबर नहीं पाई हैं. इसके अलावा भारत के 400 मीटर के धावक अमोज जैकब और डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया भी इस चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं. ये भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका है. जहां जैकब हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से एक्शन में नहीं दिखेंगे, तो दूसरी ओर सीमा पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के लिए इस प्रतियोगिता से नाम वापस लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

world athletics day 2022 athletics sports neeraj chopra