डीएनए हिंदी: World Athletics Championships का 18वां संस्करण अमेरिका के ओरेगन शहर में आयोजन हो रहा है. आज से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 200 से अधिक देशों के 2000 से अधिक भाग लेंगे. ये एथलीट्स 49 अलग-अलग ट्रैक एंड फील्ड की स्पर्धाओं में भाग लेंगे और अपने देश के लिए पदक जीतने की कोशिश करेंगे.
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के एथलीट
भारत ने अभी तक आयोजित 17 संस्करणों में भले इस सिर्फ एक पदक जीता हो लेकिन इस बार उम्मीदें ज्यादा हैं और उसकी वजह है Team India में ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra का शामिल होना. नीरज भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जिसमें तजिंदरपाल सिंह तूर (मेंस शॉट पुट), राहुल रोहिल्ला (मेंस 20 किमी रेस वॉक), संदीप कुमार (मेंस 20 किमी रेस वॉक), मुरली श्रीशंकर (मेंस लॉन्ग जंप), जेसविन एल्ड्रिन (मेंस लॉन्ग जंप), अब्दुल्ला अबूबकर (मेंस ट्रिपल जंप), अविनाश साबले (मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज़), प्रवीण चित्रवेल (मेंस ट्रिपल जंप) के साथ 4 टीम ×400 रिले दौड़ में हिस्सा लेगी.
इन महिला एथलिट्स पर भी होंगी नज़रें
महिला वर्ग में भारत के गौरव को बढ़ाने की जिम्मेदारी कमलमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) (वूमेंस डिस्कस थ्रो), प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) (वूमेंस 20 किमी रेस वॉक) और सीमा पूनिया (Seema Punia) (वूमेंस डिस्कस थ्रो) पर होगी.
World Athletics Championships 2022 कब शुरू होगी?
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022, संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगन में 15 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: World Athletics Championship में भारत के पदक के सूखे को खत्म कर सकते हैं ये एथलीट
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ओरेगन 2022 को कहां देखें?
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ओरेगन 2022 का भारत में Sony Ten 2 चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ओरेगन 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर उपलब्ध होगी।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.