Dinesh Karthik Father: बेटे को खेलते देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे दिनेश कार्तिक के पिता, सादगी ने जीता सबका दिल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 26, 2022, 08:36 AM IST

Dinesh Karthik world cup 2022

T20 World cup Dinesh Karthik: टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक फिलहाल टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. इस बीच उनके पिता की तस्वीरें वायरल हुई हैं.

डीएनए हिंदी: आईसीसी टी20 विश्व कप (World Cup 2022) में भारतीय टीम के सदस्य दिनेश कार्तिक के पिता इस वक्त अपनी सादगी की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल बेटे से मिलने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और उस वक्त कार्तिक टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे थे. उनके पिता ने प्रैक्टिस सेशन के बीच में बेटे से मिलने के बजाय आम लोगों की तरह इंतजार करना ठीक समझा. सेशन खत्म होने के बाद दोनों की मुलाकात हुई.

Dinesh Karthik से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे 
बेटे की फिनिशर भूमिका देखने के लिए  कार्तिक के पिता कृष्ण कार्तिक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. सिडनी में टीम प्रैक्टिस कर रही थी और उस वक्त उनके पिता पहुंचे थे. पत्रकारों को जब इसकी जानकारी मिली तो वह उनके इंटरव्यू के लिए पहुंचे. हालांकि इस दौरान डीके (Dinesh Karthik) के पिता की सादगी ने सबको प्रभावित किया है. दिनेश कार्तिक को उन खिलाड़ियों में से हैं जो अपने पैरेंट्स के साथ ही रहते हैं और अक्सर उनके परिवार के सदस्य उनका मैच देखने के लिए भी आते हैं. कार्तिक की मां को भी कई बार स्टेडियम में स्पॉट किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Marcus Stoinis ने 17 गेंद में ठोक दिया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की पहली जीत

मेलबर्न में नहीं देखा था बेटे का मैच 
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए महामुकाबले को देखने के लिए दुनिया भर से फैंस जुटे थे. हालांकि कार्तिक के पिता इस दौरान मैच देखने के लिए नहीं पहुंच सके थे क्योंकि वह फ्लाइट में थे. पाकिस्तान के खिलाफ डीके सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. प्रैक्टिस सेशन में उन्हें काफी पसीना बहाते देखा गया है और खास तौर पर उन्होंने अश्विन और चहल की स्पिन गेंदों पर प्रैक्टिस की है. देखना है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें जगह मिलती है या नहीं. 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के साथ मैच में उलटफेर करेगी अफगानिस्तान, लाइव मैच देखने की सारी डिटेल यहां जानें 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.