डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) से पहले भारतीय खेमे के लिए एक राहत की खबर है. टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. जल्द ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद अब तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में शमी को खेलने का मौका मिल सकता है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी है.
Mohammed Shami जल्द पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद शमी ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. जल्द ही वह ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे और टीम के साथ जुड़ जाएंगे.शमी को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वह मुख्य टीम के साथ रवाना नहीं हुए थे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शमी और शार्दुल ठाकुर दोनों ही गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.
यह भी पढ़ें: श्रीनिवासन खेमे की वजह से गई सौरव गांगुली की कुर्सी? जानें मीटिंग में क्या हुआ
2021 वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेला है टी20 मैच
32 वर्षीय प्लेयर कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला वर्ल्ड कप 2021 में खेलात था. हालांकि, आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए उनहोंने अच्छी गेंदबाजी की थी जिसके बाद से ही उन्हें मुख्य टीम में जगह देने की मांग हो रही थी.
यह भी पढ़ें: Fifa U-17: कप्तान के नाम पर बन रही सड़क, खिलाड़ी के माता-पिता उसी पर कर रहे मजदूरी
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.