Nasser Hussain: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पार की हद, भारतीय टीम को बताया डरपोक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 12, 2022, 04:24 PM IST

world cup 2022 team india

World Cup 2022 Team India: भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त है और ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला वॉर्म अप मैच भी खेल चुकी है.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है ताकि वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) से पहले अपनी तैयारियां पुख्ता कर रही है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारतीय टीम को डरपोक बताते हुए कहा कि यह टीम वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में डरपोक की तरह खेलती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं और उनमें से कुछ तो मैच विनिंग भी है. 

Nasser Hussain ने की विवादित टिप्पणी 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि भारतीय टीम के पास कुछ मैच विनिंग खिलाड़ी हैं और कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. यह टीम लगातार मैच जीतती भी है और कई द्विपक्षीय सीरीज भी जीती है. हुसैन ने कहा कि टीम के वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद कम है.

पूर्व कप्तान ने  स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'ICC इवेंट्स में भारत की काफी बार हार हुई है और लगातार बुरा खेलता आ रहा है. उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं. हालांकि एक तथ्य यह है जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता है कि बड़े टूर्नामेंट्स में यह टीम डरपोकों की तरह खेलती है. ऐसा लगता है कि वह अपने खोल में सिमट जाते हैं.'

यह भी पढ़ें: भारत के लिए अच्छी खबर, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए पूरी तरह से फिट  

टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने के लिए कर रही है कठिन अभ्यास 
भारतीय टीम ने मौसम और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम टूर्नामेंट में पहले मैच से काफी पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. टीम ने पहला वॉर्मअप मैच भी खेला है. ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों के साथ तालमेल बिठाने के लिए सभी खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय खिलाड़ी कड़े अभ्यास सत्र से गुजर रहे हैं और फिटनेस, बल्लेबाजी और गेंदबाजी हर क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें: श्रीनिवासन खेमे की वजह से गई सौरव गांगुली की कुर्सी? जानें मीटिंग में क्या हुआ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

T20 World Cup 2022 2022 world cup team india latest cricket news cricket news cricket