IND vs AUS Live: 27 साल बाद वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार, भारत ने 6 विकेट से धोया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 08, 2023, 09:59 PM IST

World Cup 2023 Ind vs Aus live score india vs australia live updates virat kohli rohit sharma ravindra jadeja

World Cup Live Update: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्डकप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है.

डीएनए हिंदी:  चेन्नई में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्डकप 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में की है तो ऑस्ट्रेलिया की पिछले 27 सालों में पहली बार सबसे खराब शुरुआत हुई है. वह 1996 वर्ल्डकप के बाद पहली बार पहला मुकाबला हारे हैं. इस मैच में उन्हें भारत ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है.  200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे उसके बाद विराट और राहुल ने बेहतरीन पारी खेली और भारत को जीत तक पहुंचा दिया. बचा हुआ काम पंड्या और राहुल ने कर दिया

भारत ने जीत के साथ वर्ल्डकप 2023 में की शुरुआत

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. 

राहुल का भी पूरा हुआ पचासा

विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर भारतीय टीम का कठिन परिस्थियों से उबार लिया और अब राहुल ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 74 गेंदों में 5 चौकों की मदद से ये कारनामा किया. भारतीय टीम 28 ओवर में 116 रन बना लिए हैं. 

विराट ने जड़ा अर्धशतक

टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद विराट कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. दूसरे छोर से उन्हें केएल राहुल का भी बखूबी साथ मिल रहा है. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है.

भारतीय टीम 50 के पार

विराट कोहली और केएल राहुल ने तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी को संभाल लिया है और टीम को 50 के पार पहुंचा दिया है. 17 ओवर में भारत ने 56 रन बनाए हैं. विराट कोहली 33 और केएल राहुल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

तीनों बल्लेबाज 'जीरो' पर आउट 

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 2 रनों पर तीन विकेट गंवा दिया है. ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए.

199 पर ऑस्ट्रेलिया हुई ढेर

कंगारुओं की वर्ल्डकप में शुरुआत उम्मीद मुताबिक नहीं रही है. उन्हें पहले मुकाबले में भारत के सामने 199 रन पर ढेर होना पड़ा है. स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और पूरी टीम 50वें ओवर में 199 पर ढेर हो गई. जडेजा ने 3, बुमराह और कुलदीप ने 2-2 जबकि पंड्या, सिराज और अश्विन ने 1-1 सफलता हासिल की.  स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. 

बुमराह ने हासिल की दूसरी सफलता

ऑस्ट्रेलिया की हालत चेन्नई में खराब होती जा रही है. स्पिनर्स के जादू के बाद एक बार फिर बुमराह मैदान पर छा गए और कप्तान पैट कमिंस को पवेलियन भेज दिया. 43वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट गंवाकर 165 रन बना लिए हैं. 

ग्रीन और मैक्सवेल भी लौटे पवेलियन

भारतीय टीम चेन्नई में कंगारुओं पर भारी पड़ रही है. टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. रविंद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और रवि अश्विन ने 1 विकेट हासिल किया है. 

जडेजा को खेलना कंगारुओं के लिए नहीं आसान

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट हो चुकी है और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटका दिए हैं. उन्होंने सबसे पहले स्मिथ को पवेलियन भेजा फिर लाबुशेन को आउट किया और उसके बाद एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को समेट दिया है. 

जडेजा ने स्मिथ को मारा बोल्ड

रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को ड्रिंक्स के बाद बोल्ड कर दिया. वह 71 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर में 112 रन बना लिए हैं और उनके तीन विकेट गिर चुके हैं. ग्लैन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं. 

कुलदीप ने वॉर्नर को भेजा पवेलियन

कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर को अपनी शानदारी गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर पवेलियन की राह दिखा दी है. वॉर्नर 52 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 74 रन बना लिए हैं. 

स्मिथ और वॉर्नर ने संभाली पारी

तीसरे ओवर में ही मिचेल मार्श का विकेट गंवाने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जम गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का ओवर संभलकर निकाला. इसके बाद पहले बदलाव के तौर पर आए हार्दिक को तीन चौके जड़े. अपनी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर वर्ल्डकप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत को मिली पहली सफलता

जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श को स्लिप में विराट कोहली के हाथों लपकवाया. मार्श ने डिफेंड करने का प्रयास किया और गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप और विकेटकीपर के बीच गई, जहां कोहली ने अपने बाईं ओर गोता लगाते हुए जबरदस्त कैच लपक लिया. मार्श अपना खाता भी नहीं खोल सके.

दोनों टीमों का प्लेइंग-XI:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, ऐडम जैम्पा, जॉश हेजलवुड.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत करने जा रही है. चेन्नई से खबर आ रही है कि ओपनर शुभमन गिल टीम के साथ ग्राउंड नहीं गए हैं. उन्हें डेंगू हो हुआ था. माना जा रहा है कि गिल को इससे उबरने में और वक्त लग सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.