डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल के एक्शन रिप्ले का प्लान तैयार है, बस 11 नवंबर को मुहर लग जाएगी. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के कंडिशन को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने खुद को अंतिम चार में मान लिया है और अब वह भारत के खिलाफ खेलने से पहले रणनीति तैयार करने लगे हैं. आपको बता दें कि दोनों टीमें 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम भी कीवी टीम से 4 साल पुराना बदला लेने के लिए तैयार है. हालांकि उससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान को वर्ल्डकप से पूरी तरह बाहर होना बाकी है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले ही सेमीफाइनल से कट गया पाकिस्तान का पत्ता
हालांकि मौजूदा समीकरण भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल की ओर इशारा कर रहे हैं. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उम्मीद जताई कि रोहित शर्मा की टीम के आक्रामक रवैये से उनकी टीम को मेजबान टीम को हराने का मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड ने यहां श्रीलंका पर पांच विकेट की जीत के साथ खुद को अंतिम चार दौर में प्रवेश करने के लिए बेहद अनुकूल स्थिति में ला दिया है. लीग चरण के अपने सारे मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.743 है. बोल्ट ने कहा, ‘‘भारतीय टीम सकारात्मक क्रिकेट खेल रही है और मुझे लगता है कि शॉट खेलने से मौके मिलते हैं. लेकिन हम इस बारे में बहुत स्पष्ट होंगे कि हम उस खेल से कैसे निपटेंगे.’’
बोल्ट स्पष्ट रूप से सेमीफाइनल में भारत से उसकी सरजमीं पर भिड़ने की संभावना से उत्साहित हैं. यह मैनचेस्टर में दोनों टीम के बीच 2019 के सेमीफाइनल की रिप्ले जैसी होगी जहां न्यूजीलैड ने 18 रन से जीत दर्ज की थी. इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुकाबला बहुत रोमांचक होगा और जैसा कि मैंने कहा कि यह डेढ़ अरब लोगों के सामने भारत से मुकाबला करने से बड़ा नहीं हो सकता. बोल्ट ने कहा, ‘‘मेजबान देश के खिलाफ उतरना, एक ऐसी टीम जो जोश में है, अच्छा क्रिकेट खेल रही है - आप इससे बेहतर पटकथा नहीं लिख सकते.’’ लीग चरण में न्यूजीलैंड का भारत से एक बार सामना हो चुका है. भारत धर्मशाला में 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीता था.
World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा
World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम और विल यंग.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.