"क्या यार कुछ भी, मेरा काम नहीं है ये" पाक जर्नलिस्ट की रोहित शर्मा ने लगा दी क्लास, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 05, 2023, 04:47 PM IST

Rohit Sharma Press Conference

वर्ल्डकप 2023 शुरू होने से पहले कैप्टेन्स मीट में पाकिस्तान के जर्नलिस्ट ने रोहित शर्मा से पूछा ऐसा सवाल कि बाबर आजम भी हंसने लगे.

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 का कैप्टेन्स मीट. अहमदाबाद में फोटो शूट और बाकी सारे कार्यक्रमों के बाद सभी कप्तानों का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस था. अटेंड कर रहे पत्रकार सभी से बार-बारी से अपना सवाल पूछ रहे थे. तभी एक ऐसा वाकया हुआ कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. एक पत्रकार ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से ऐसा सवाल पूछा कि बाबर आजम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. रोहित और पत्रकार के बीच बातचीत हिंदी में हो रही थी. वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर इंग्लैंड के जॉस बटलर को इंग्लिश में समझाते देखे जा सकते हैं.

पत्रकार ने क्या पूछा था?

पत्रकार ने रोहित से सवाल पूछा, "इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछला फाइनल टाई हुआ. उसके बाद सुपर ओवर भी टाई हुआ. जिस तरह से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया. वो चाहते तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर सकते थे. इस पर आप क्या सोचते हैं?" पत्रकार का सवाल सुनकर वहां बैठे बाकी पत्रकार भी हंसने लगे. वहां मौजूद जिसे भी पत्रकार का सवाल समझ आया सभी हंसने लगे. कहा जा रहा है कि वह पत्रकार पाकिस्तान से था.

जवाब में रोहित ने कहा, "क्या यार कुछ भी, ये मेरा काम नहीं है सर, ये घोषित करना मेरा काम नहीं है." रोहित के इतना कहते ही फिर से ठहाके लगने शुरू हो गए.

 

2019 वर्ल्डकप में क्या सुंयक्त विजेता घोषिति किया जा सकता था?

लॉर्ड्स में खेले गए 2019 वर्ल्डकप फाइनल को अब तक का सबसे बेस्ट वनडे फाइनल माना जाता है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह मुकाबला टाई हो गया था. उसके बाद सुपर ओवर हुआ और यह भी टाई रहा. उस समय आईसीसी का नियम था कि अगर मैच और सुपर ओवर टाई रहा तो जिस टीम ने मैच में सर्वाधिक बाउंड्री मारे हैं, उसे विजेता घोषित किया जाएगा. उस दिन फाइनल में इंग्लैंड ने दोनों टीमों में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाए थे, परिणास्वरूप उन्हें विजेता घोषित किया गया था. हालांकि इसके बाद इस नियम की काफी आलोचना हुई थी. जिसके चलते आईसीसी ने इन नियमों में बदलाव किए. भारत में हो रहे वर्ल्डकप 2023 में नाय नियम लागू है. अगर मैच टाई रहता है और सुपर ओवर में भी कोई टीम नहीं जीतती है तो जब तक कोई टीम जीत नहीं जाती, तब तक सुपर ओवर होगा.

इससे पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा है रोहित का मजाकिया अंदाज

रोहित शर्मा को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार मजाकिया अंदाज में देखा जा चुका है. 2019 में वर्ल्डकप में एक पत्रकार ने पूछा था कि रोहित पाकिस्तान के बल्लेबाजों को क्या सलाह देना चाहेंगे तो, उन्होंने कहा था, "जब मैं पाकिस्तान का कोच बनूंगा तो बताऊंगा, अभी क्या बताउंगा?" इसके बाद यह क्लिप काफी वायरल हुआ था.