डीएनए हिंदी: आस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर चमत्कारी जीत के बाद यह तय हो गया कि भारत में खेला जा रहे वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. हालांकि भारत के खिलाफ खेलने के लिए अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें दौड़ में हैं . न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आठ आठ अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर ही उनके क्रम में अंतर है . न्यूजीलैंड का रनरेट (+ 0.398) सबसे ज्यादा है, जो बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका से खेलेगी . उसे अच्छे अंतर से जीत दर्ज करने के अलावा यह दुआ भी करनी होगी कि पाकिस्तान (+ 0.036) और अफगानिस्तान (-0.038) हार जाएं . न्यूजीलैंड लगातार चार मैच हार चुकी है और बेंगलुरू में मैच के दौरान बारिश की भी संभावना है .
ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: पहली बार नंबर-1 बने शुभमन गिल, सिराज के सिर भी सजा ताज
ईडन गार्डंस पर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की संभावना बनी हुई है . इसके लिए पाकिस्तान को शनिवार को इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी . बाबर आजम की टीम लय में लौट रही है और उसे एक बड़ी जीत की जरूरत है . उसके पास फायदा यह है कि उसे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैचों के बाद खेलना है लिहाजा उसे सारे समीकरण पता होंगे. अफगानिस्तान का सामना शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से होना है . यानी पाकिस्तानी टीम शनिवार को ईडन गार्डंस पर इंग्लैंड से खेलेगी तो उसे नेट रनरेट का पता होगा . अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को काफी विशाल अंतर से हराना होगा क्योंकि नेट रनरेट में वह सबसे पीछे है.
अफगानिस्ता भी रेस में शामिल
अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हार जाते हैं तो अफगानिस्तान का काम सिर्फ जीत से चल जाएगा. नीदरलैंड टीम के चार अंक हैं और तकनीकी तौर पर उसे भी बाहर नहीं कहा जा सकता . अगर बचे हुए दोनों मैच जीत लिये तो उसके भी आठ अंक हो जायेंगे. उसे इंग्लैंड और भारत से बाकी दो मैच खेलने हैं जिसमें उसे भारी उलटफेर करना होगा क्योंकि उसका रनरेट माइनस 1 . 504 है . वैसे इसकी संभावना कम ही लग रही है क्योंकि उसे बाकी मैचों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हार की दुआ भी करनी होगी.
इस तरह तय होगा सेमीफाइल?
ऐसे में सबसे ज्यादा संभावना सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की है. दोनों टीमें 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी, जहां भारतीय टीम का हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि दोनों टीमें जब इस वर्ल्डकप के लीग स्टेज में आमने सामने हुई थीं तो भारत ने आसान जीत हासिल की थी. दूसरी सभावना भारत का पाकिस्तान के साथ है. इसके लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी. तीसरी संभावना भारत बनाम अफगानिस्तान का है. हालांकि इसकी उम्मीद बहुत कम लग रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.