World Cup 2023: एडन मारक्रम ने 49 गेंदों में ठोका शतक, 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 07, 2023, 11:14 PM IST

Aiden Markram Hits Fastest ODI World Cup Hundred

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले जा रहे वर्ल्डकप 2023 के चौथे मुकाबले में एडन मारक्रम ने सिर्फ 49 गेंदों में शतक ठोक दिया है.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज एडन मारक्रम (Aiden Markram) ने श्रीलंका के खिलाफ (SAvsSL) सिर्फ 49 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है. मारक्रम ने आयरलैंड के केविन ओब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ा. ओब्रायन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 वर्ल्डकप में 50 गेंदों में शतक लगाया था.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले सुपरमैन बने किंग कोहली, कैच पकड़ने की कोशिश में लगाई ऐसी छलांग कि वायरल हो गया वीडियो

साउथ अफ्रीका ने तोड़े वर्ल्डकप के सारे बड़े रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. वे श्रीलंका के खिलाफ कहर बनकर टूटे. साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवरों में 428 रन ठोक डाले. यह वर्ल्डकप में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. पिछला सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया का था. उन्होंने 2015 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाए थे. इसके साथ साउथ अफ्रीकी टीम ने वनडे में 8वीं बार 400 के ऊपर का स्कोर खड़ा किया. जो किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्डकप में तीसरी बार 400 के ऊपर का टोटल बनाया. बाकी टीमें सिर्फ दो बार 400 के आंकड़े तक पहुंच सकी हैं.

तीन बल्लेबाजों ने ठोके शतक

श्रीलंका के खिलाफ तीन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शतक ठोक डाले. क्विंटन डिकॉक, रासी वान दर दुसें और मारक्रम ने शतकीय पारियां खेलीं. यह वर्ल्डकप में पहला मौका है, जब तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोका हो. ओवरऑल वनडे की बात करें तो यह चौथा मौका है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने ही दो बार यह कारनामा किया था. उनके बल्लेबाजों ने 2015 में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ एक वनडे में तीन-तीन शतक ठोक दिए थे. इंग्लैंड भी एक वनडे पारी में तीन शतक ठोक चुका है. उन्होंने जब नीदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन कूटे थे तब तीन इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे.

यह भी पढ़ें: भारत के पहले वर्ल्डकप मैच में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, फ्री में यहां देखें लाइव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.