World Test Championship 2023 Final: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की हार से भारत पहुंचेगा फाइनल में, समझें पूरा समीकरण

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Dec 06, 2022, 04:40 PM IST

world test championship 2023 final how india reach in final after pakistan loosing in multan test

World Test Championship Final: भारतीय टीम 12 मुकाबले में 75 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उन्हें 6 मैच और खेलने हैं.

डीएनए हिंदी: रावलपिंडी टेस्ट (Rawalpindi Test) में पाकिस्तान को मिली इंग्लैंड से हार के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जग गई हैं. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल के लिए बड़ी दावेदार हैं और पाकिस्तान इस रेस में तीसरे स्थान पर है. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी. जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम एक बार फिर से फाइनल की रेस में शामिल हो गई है. चलिए भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के समीकरण को समझते हैं. 

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले रमीज राजा की हेकड़ी गुल, भारत-पाक टेस्ट के लिए लगा रहे गुहार

भारत के फाइनल में पहुंचने के समीकरण

भारतीय टीम के पास अभी छह टेस्ट मैच बचे हैं. दो मुकाबले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं तो 4 टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर देती है और ऑस्ट्रेलिया को 3-1 या 2-1 से हरा देती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल तय मान लीजिए. हालांकि उसके लिए दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवानी होगी. अगर प्रोटियाज टीम कंगारुओं को हरा देती है तो भी पाकिस्तान के साथ भारत की भी संभावनाएं खत्म हो जाएगी और फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. 

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में जाना तय

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 11 मुकाबलों में 96 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और उनका फाइनल में जाना लगभग तय माना जा रहा है. दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीकी की टीम है. प्रोटियाज टीम के 10 मुकाबलों में 72 अंक हैं. श्रीलंका के 10 मुकाबलों में 64 अंक है लेकिन उनकी राह आसान नहीं होगी. भारतीय टीम के 12 मुकाबलों में 75 अंक हैं. टेस्ट मैचों में जीत की प्रतिशत सबसे ज्यादा होगी, वो टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.