World Test Championship: लॉर्ड्स में खेला जा सकता है टेस्ट चैंपियनशिप-2023 का फाइनल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 04, 2022, 12:05 PM IST

लॉर्ड्स में खेला जाएगा WTC का फाइनल

WTC Final 2023: आईसीसी के चेयरमैन ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इस बार मशहूर लॉर्ड्स स्टेडियम में खेजा जा सकता है.

डीएनए हिंदी: इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) तैयारी कर रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का 2023 में होने वाला फाइनल मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाए. पिछली बार भी फाइनल मैच लॉर्ड्स में ही होना था, लेकिन कोविड-19 के चलते यह मैच साउथैंप्टन में खेला गया था.

कोरोना महामारी के चलते पिछले फाइनल के समय इंग्लैंड में कई तरह की पाबंदियां लागू थीं. साउथैंप्टन में यह मैच खेला गया था क्योंकि वह स्टेडियम के साथ ही होटल भी मौजूद है. इस स्थिति में खिलाड़ियों को बायो बबल में रखना आसान था. अब जबकि इंग्लैंड में ये पाबंदियां खत्म हो गई हैं तो ICC उम्मीद कर रहा है कि इस बार का फाइनल लॉर्ड्स में ही खेला जाए.

टीम इंडिया को हराकर चैंपियन बना था न्यूजीलैंड
आपको बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था. केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हराकर पहला टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया था. 

WTC के फाइनल मैच के बारे में आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, 'इस बार यह लॉर्ड्स में खेला जा सकता है. हमें इस बारे में फैसला करना है कि फाइनल कहां खेला जाएगा. अब कोविड से जुड़ी पाबंदियां नहीं हैं तो मुझे नहीं लगता कि लॉर्ड्स से बाहर कहीं यह मैच खेला जाएगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

WTC world test champioship ICC test world cup lords stadium