डीएनए हिंदी: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा करने वाले दिग्गज रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने फिर कमाल किया है. बजरंग पुनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक अपने नाम किया है. वह वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में अब तक कुल 4 पदक हासिल कर चुके हैं.
यह विश्व कुश्ति चैंपियनशिप में भारत का दूसरा पदक है. इससे पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीता था. इस चैंपियनशिप में भारतीय रेसलरों ने निराश किया है.
IND vs AUS: जिस मैदान पर होने वाला है पहला T20, उससे जुड़ी हैं कुछ अनूठी बातें, क्या आप जानते हैं?
65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक के लिए बजरंग पुनिया के खिलाफ पुएर्टो रिको के खिलाड़ी सेबस्टियन रिवेरा को 11-9 से शिकस्त दी है. बेहद रोमाचंक मुकाबले में बजरंग पुनिया ने जीत दर्ज की.
ऐसे चूक गया था गोल्ड मेडल
बजरंग पुनिया अपना क्वार्टर फाइनल मैच अमेरिका के यिआनी दियाकोमिहालिस से हार गए थे. उनके प्रतिद्वंद्वी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत मिली थी. रेपचेज के जरिए बजरंग कांस्य पदक के मैच में पहुंचे और मैच अपने नाम कर लिया.
शतक की खुशी या ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले का दबाव? देखें कैसे झूमें पंड्या-कोहली
बजरंग ने कायम किया ये रिकॉर्ड
बजरंग पुनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 4 पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. बेलग्रेड में भी उन्होंने कांस्य हासिल किया है. यह बजरंग पुनिया का विश्व चैंपियनशिप में तीसरा कांस्य पदक है. प्रसिद्ध भारतीय पहलवान ने इससे पहले 2013 में कांस्य, 2018 में रजत और 2019 में कांस्य पदक जीता था.
भारत ने मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय टीम को मैदान में उतारा था लेकिन सिर्फ दो पदक ही हासिल हुए हैं. भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. जिन खिलाड़ियों से उम्मीद थी, उनका प्रदर्शन औसत से भी बुरा रहा है.
IND vs AUS LIVE Streaming free: यहां देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच फ्री
रवि दहिया हो गए थे बाहर
टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि कुमार दहिया जल्दी बाहर हो गए थे . बजरंग के अलावा, विनेश फोगट ने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में अपना दूसरा विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक जीता. विनेश ने स्वीडन की एम्मा मालमग्रेन को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.