डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में आयोजित हुए वूमेंट टी20 वर्ल्डकप (Women's T20 World Cup 2023) में अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाली बेथ मूनी अब भारत की महिला घरेलू टी20 लीग वूमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की कमान संभालेंगी. आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) को चार मार्च से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र के लिए सोमवार को गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में 74 रन की मैच विजेता पारी खेली थी और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
PSL 2023: टॉम करन की रफ्तार ने उड़ाई फखर जमान की गिल्लियां, तोड़ डाली मिडिल स्टंप, देखें वीडियो
गुजरात जायंट्स ने मूनी के साथ भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को उपकप्तान नियुक्त किया है. मूनी ने कहा,‘‘मैं वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सत्र के लिए गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं’’ मूनी महिला टी20 में उन कुछ एक बल्लेबाजों में शामिल है जिन्होंने एक से अधिक शतक लगाए है. उन्होंने अब तक 83 टी20 मैचों में 2350 रन बनाए हैं. उप कप्तान राणा ऑफ स्पिनर हैं और इससे पहले महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
बेथ मूनी के पास अनुभव का भंडार
मूनी 2018 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्डकप विजेता टीमों का हिस्सा रही हैं. वह तीन साल पहले प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थीं. 2023 में ट्रॉफी जीतने से पहले 2022 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने और राष्ट्रमंडल में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा वह तीन बार महिला बिग बैश लीग भी जीत चुकी हैं. जायंट्स ने मूनी को 2 करोड़ रुपये और राणा को 75 लाख रुपये में खरीदा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.