डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस फिलहाल प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर है और दिल्ली ने भी अपने दोनों मुकाबले जीते थे. हालांकि दिल्ली को 8 विकेट से हराकर हरमनप्रीत कौर की टीम अब भी प्वाइंट्स टेबल पर टॉप है. दोनों टीमों के बीच (DC W Vs MI W) रोमांचक घमासान मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुआ. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हो सका. 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 8 विकेट रहते जीत पक्की कर ली.
8 विकेट से मुंबई ने जीता मुकाबला
मुंबई इंडियंस ने छोटे लक्ष्य का पीछा करने में कोई गलती नहीं की और यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है.
Mumbai Indians के 2 विकेट गिरे
मुंबई इंडियंस को बैक टू बैक 2 झटके लगे हैं. 41 रन बनाकर यास्तिका भाटिया आउट हुईं जबकि 32 रन के निजी स्कोर पर हैली मैथ्यू भी पवेलियन लौटीं. 75 के स्कोर पर मुंबई के दो विकेट गिरे.
8 ओवर में मुंबई ने ठोके 61 रन
मुंबई इंडियंस ने 106 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली ही गेंद से आक्रामक गेम दिखाया है. 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के हरमनप्रीत कौर की टीम ने 61 रन जोड़े लिए हैं. यस्तिका भाटिया दनादन रन बना रही हैं.
दिल्ली ने दिया जीत के लिए 106 का लक्ष्य
मुंबई के गेंदबाजों के सामने दिल्ली ने घुटने टेके और पूरी टीम 18 ओवर में ऑल आउट हो गई. हरमनप्रीत कौर की टीम को जीत के लिए मिला 106 रनों का लक्ष्य
तानिया भाटिया भी आउट
मुंबई की शानदार गेंदबाजी का क्रम जारी है. तानिया भाटिया ने 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया. वांग की गेंद पर मैथ्यू ने लिया कैच.
हेली मैथ्यूज को लगातार दूसरी सफलता
हेली मैथ्यूज ने बिना खाता खोले मीनू मानी को चलता किया. दिल्ली के 7 विकेट गिरे और स्कोर सिर्फ 13.4 ओवर के बाद 84 तक पहुंच सका है.
84 के स्कोर पर दिल्ली को छठा झटका
हेली मैथ्यूज ने जेस जोनासन को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. 84 के स्कोर पर दिल्ली को लगा छठा झटका.
43 के स्कोर पर आउट हुईं कप्तान
कप्तान मेग लेनिंग संभलकर खेल रही थीं और उनके रहते दिल्ली के मैच में बने रहने की उम्मीद थी. साइका इशाक की गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार कैच लपका और 43 रन के निजी स्कोर पर लेनिंग की पारी खत्म हुई.
साइका इशाक ने जेमिमा को चलता किया
साइका इशाक की बेहतरीन स्पैल. इन फॉर्म जेमिमा रोड्रिग्ज को 25 रन के स्कोर पर बोल्ड मारा.
जेमिमा और कप्तान लेनिंग ने संभाली पारी
3 विकेट गिरने के बाद जेमिमा और मेग लेनिंग ने पारी संभाली. दोनों ने मिलकर दिल्ली के स्कोर को 50 पार पहुंचा दिया है. 9 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर दिल्ली का स्कोर पहुंचा 51 रनों तक.
इज़ी वांग ने लिया मुंबई के लिए तीसरा विकेट
इजी वांग ने मारिजेन कैप को वापस भेजा. सिर्फ 2 रन बना सकीं दिल्ली की यह खिलाड़ी. मेग लेनिंग और जेमिमा रॉड्रिग्ज को अब टिककर खेलना होगा तभी दिल्ली की पारी दूर तक जा पाएगी.
पूजा वस्त्राकर ने दिलाई दूसरी सफलता
पूजा वस्त्राकर ने जिंतीमानी कलीता को 6 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. दिल्ली की टीम पर बढ़ा दबाव और अब सारी उम्मीदें कप्तान मेग लेनिंग से लगी हैं.
2 रन बनाकर आउट हुईं शेफाली वर्मा
मुंबई इंडियंस को मिली बहुत बड़ी सफलता, 2 रन बनाकर ओपनर शेफाली वर्मा पवेलियन लौटीं. साइका इशाक ने किया बोल्ड
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में नहीं हुआ है कोई बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टॉस हारने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम टॉस पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं हैं. अच्छी बात है कि आज हमें चेज करने का मौका मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: मैदान पर जंग से अलग भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती का सेलिब्रेशन, देखें अहमदाबाद टेस्ट की यादगार तस्वीरें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.