WPL 2023: गुजरात जायंट्स पर भड़की कैरेबियाई खिलाड़ी, मैनेजमेंट को बताया झूठा, लगाए गंभीर आरोप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 20, 2023, 03:15 PM IST

Deandra Dottin

Deandra Dottin Revelations On Gujrat Giants: वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डायंड्रा डॉटिन ने गुजरात जायंट्स मैनेजमेंट पर हैरान करने वाले आरोप लगाए हैं. 

डीएनए हिंदी: गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) ने वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डायंड्रा डॉटिन को 60 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि टूर्नामेंट से पहले ही उन्हें चोटिल होने की वजह से बाहर होना पड़ा. फ्रेंचाइजी की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि वह तय समय के अंदर अपना फिटनेस सर्टिफिकेट जमा नहीं करवा पाईं थीं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा दिखाया है. उन्होंने कहा कि उनकी फिटनेस को लेकर मैनेजमेंट की ओर से गलत बयान जारी किया गया है.

गुजरात जायंट्स पर लगाए गंभीर आरोप
वेस्टइंडीज की 31 वर्ष की ऑलराउंडर डोटिन को अडानी समूह की गुजरात जायंट्स टीम ने 60 लाख रुपए में खरीदा था. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें मेडिकल कारणों से बाहर कर दिया गया. अब इस पर उन्होंने कहा कि मेरे बाहर होने का जो कारण बताया गया है, वह हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा, 'मुझसे कहा गया था मुझे अपना मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कराना है. मैंने निर्देशों के मुताबिक 20 फरवरी को ही अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा कर दिया था. इसके बावजूद कहा जा रहा है कि मैंने समय पर डॉक्यूमेंट्स नहीं दिए.'  

यह भी पढ़ें: T20 के धुरंधर सूर्या वनडे में फ्लॉप, दो मैचों में 0 पर आउट होने के बाद भी मिलेगा मौका?

फ्रेंचाइजी पर जानकारी छुपाने का लगाया आरोप 
डोटिन ने गुजरात जायंट्स के बयान पर निराशा जताते हुए कहा, 'मैने अभ्यास शुरू कर दिया था और पहले महिला प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर उत्सुक थी. गुजरात जायंट्स के फिजियो के साथ मैंने पूरी ईमानदारी से सारी जानकारी साझा की थी. हालांकि उसे तोड़ मरोड़कर पेश करके टीम प्रबंधन को बताया गया कि अभ्यास सत्र के बाद मुझे पेट में दर्द उठा है.  बाद में टीम ने मुझे कनाडा में जांच कराने को कहा था. मैंने अपने डॉक्टर इयान लुईस से 20 फरवरी को मिली मंजूरी भी टीम को दी थी.'

यह भी पढ़ें: SA Vs WI: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज मारेगी बाजी या साउथ अफ्रीका का चलेगा सिक्का, भारत में यहां देखें लाइव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

GUJRAT GIANTS wpl 2023 latest cricket news cricket news