WPL 2023 Final: हरमनप्रीत कौर ब्रेबॉर्न में लिखेंगी इतिहास या दिल्ली का रहेगा जलवा, फोन या टीवी पर ऐसे देखें लाइव मैच 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 26, 2023, 01:47 PM IST

WPL 2023 Final Live Streaming

Mumbai Indians Vs Delhi Capitals Live Streaming: वूमेंस आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार को मुंबई में होगा. टीवी या फोन पर मैच कहां देख सकते हैं जानें.

डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) अब अपने आखिरी तरण पर है. रविवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें काफी दमदार लग रही हैं और टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल से काफी प्रभावित किया है. फैंस के बीच रोमांचक घमासान को लेकर काफी उत्सुकता है. घर पर टीवी या मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो यहां सारी डिटेल है. 

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबला कब होगा?
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (DC W Vs MI W) के बीच फाइनल मैच 26 मार्च, रविवार को खेला जाएगा.

यह भी पढें: WPL: हरमनप्रीत कौर की टीम जीतेगी पहला खिताब या मेग लेनिंग मारेंगी बाजी, देखें दोनों में है कितना दम

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मैच किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Delhi Capitals Vs Mumbai Indians Final भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा? 
दिल्ली कैपिटल्स और मुंई इंडियंस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा. 

WPL 2023 Final मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कहां देख सकते हैं?
वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 के प्रसारण अधिकार वॉयकाम 18 ग्रुप के पास है. स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी (Sports18 1 and Sports18 1 HD) चैनल पर फाइनल मैच का लुत्फ हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Womens World Boxing Championship: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, गोल्ड जीतकर बनीं विश्व चैंपियन

WPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
महिला प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर देखी जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

wpl 2023 DELHI CAPITALS W mumbai indians w latest cricket news