WPL 2023: शेफाली वर्मा या हरमनप्रीत कौर, कौन दिलाएगा अपनी टीम को हैट्रिक जीत? जानें कहां और कैसे देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 09, 2023, 01:36 PM IST

wpl-2023-live-streaming-dcw-vs-miw-when-where-watch-delhi capitals-vs-mumbai indians-live-telecast

Women's Premier League 2023: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और तीसरा मुकाबला आज खेलेंगी.

डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में आज दो अजेय टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की है और आज किसी एक टीम का विजय अभियान टूट जाएगा तो दूसरी टीम हैट्रिक जीत दर्ज करेगी. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. चलिए जानते हैं कि इस मैच को टीवी और मोबाइन फोन पर लाइन कैसे देखा जा सकता है. 

जानें कब और कहां देखें लाइव

वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 7वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की कमान जहां हरमनप्रीत कौर के हाथों में है तो दिल्ली की कमान मेग लेलिंग संभाल रही हैं तो ऑस्ट्रेलिया को 5 बार विश्व चैंपियन बना चुकी हैं.  ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए 7 बजे टॉस होगा. वूमेंस प्रीमियर लीग के इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर होगा. 

दिल्ली कैपिटल्स की वूमेंस टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारिजैन कैप, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, पूनम यादव, टीटस साधु और स्नेहा दीप्ति.

मुंबई इंडियंस की वूमेंस टीम

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, प्रियंका बाला, नीलम बिष्ट, सोनम यादव, धारा गुर्जर, हीथर ग्राहम और क्लो ट्रायॉन. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.