झुग्गी में गुजरा बचपन, पैसे नहीं थे तो छोड़ दी पढ़ाई, अब WPL 2023 में गेंदबाजों की करेंगी कुटाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 05, 2023, 04:54 PM IST

wpl 2023 simran shaikh will play for up warriorz in womens premier league know everything about her

Women's Premier League 2023: यूपी वॉरियर्स आज अपने अभियान का आगाज करेगी, जहां उनका सामना गुजरात जायंट्स से होगा.

डीएनए हिंदी: शनिवार को भारत में क्रिकेट की तस्वीर बदल गई. 4 मार्च 2023 को वूमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का आगाज हुआ. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीम ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को एकतरफा मुकाबले में 143 रन से हरा दिया. आज इस लीग में दो मुकाबले खेले जाएगा. पहले मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामने दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है तो दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (Delhi Capitals) की महिला टीम का सामना गुजरात जायंट्स से होगा. इस मुकाबले में दुनिया को एक ऐसे क्रिकेटर की झलक देखने को मिल सकती है, जिसने चुनौतियों को कभी आड़े नहीं आने दिया और अब गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटने के लिए तैयार हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 के पहले सुरैन रैना को लेकर बड़ा ऐलान, अब संभालेंगे इस टीम की कमान  

सिमरन शेख यूपी वॉरियर्स टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में खेलती हुई नजर आ सकती हैं. उन्हें गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है. सिमरन का बचपन चुनौतियों से घिरा रहा है. सिमरन शेख एशिया की सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी की रहने वाली हैं. वह बेहद ही गरीब परिवार से आती हैं. सिमरन के 7 भाई-बहन हैं और पिता मजदूरी करते हैं. सिमरन 10वीं क्लास में फेल हो गईं, जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया और अब दुनिया के सामने झंडे गाड़ने के लिए तैयार हैं. 

UP Warriorz ने 10 लाख में सिमरन को खरीदा

वूमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान सिमरन शेख को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. सिमरन शेख का बेस प्राइज 10 लाख ही था और उन्हें उनकी बेस प्राइस पर ही खरीदा गया. सिमरन का सपना देश के लिए खेलना और वर्ल्डकप जीतना है. सिमरन ने पीछले साल चैलेंजर्स वूमेंस लीग भी खेला था. सिमरन बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करती हैं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.