वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ में क्वालीफाई भी कर लिया है. दिल्ली और बैंगलोर के बीच मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई है. नाखून चबाने वाले मैच में आरसीबी को आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 15 रनों ही बना सकी और 1 रन से टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए ऋचा घोष ने दमदार अर्धशतक पारी खेली है. लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी.
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए मिली क्लीन चिट, NCA ने दी मंजूरी
आरसीबी को मिला था 182 रनों का लक्ष्य
दिल्ली ने आरसीबी को 182 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी. टीम के लिए ऋचा घोष ने 29 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रनों की दमदार पारी खेली थी. इसके अलावा एलिस पैरी ने 32 गेंदों में 1 छक्का और 7 चौकों की मदद 49 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.
टीम के लिए स्मृति मंधाना 5, सोफी मोलिनेक्स 33, एलिस पैरी 49, सोफी डिवाइन 26, ऋचा घोष 51, जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसत 0 और श्रेयंका पाटिल बिना खाता खोले नाबाद रही. टीम को आखिरी 6 गेंदों में 17 रनों की दरकार थी और ऐसे में घोष ने 5 गेंदों में 15 रन बना लिए. वहीं टीम को 1 गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी. इस दौरान आखिरी गेंद पर ऋचा घोष एक रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गई.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट श्रेयंका पाटिल ने लिए हैं. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा आशा सोभना ने एक विकेट लिया. वहीं दिल्ली की ओर से मैरीजान कप्प, एलिस कैप्सी, शिखा पांडे और अरुधति रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया.
ऐसी रही पहली पारी
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. टीम के लिए मेग लैनिंग 29, शेफाली वर्मा 23, जेमिमाह रोड्रिग्स 58, एलिस कैप्सी 48, मैरीजान कप्प 12, जेस जोनासन 1 और राधा यादव ने नाबाद 1 रन बनाया. दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ जीत के साथ प्लेऑफ में भी क्वालीफाई कर लिया है. इसके अलावा टीम ने अंक तालिका में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.