UPW vs RCB: आरसीबी ने जीता मुकाबला, यूपी को 23 रनों से दी करारी शिकस्त; स्मृति और पैरी रही मैच की हीरो

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Mar 04, 2024, 11:22 PM IST

UPW vs RCB, डब्ल्यूपीएल 2024, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

UPW vs RCB: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने होम ग्राउंड पर अपना आखिरी मैच खेलते हुए यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से मात दी है. इसके बाद टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (UPW vs RCB) के बीच 11वां मुकाबला खेला था. ये मैच डब्ल्यूपीएल 2024 में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का आखिरी मुकाबला था. आरसीबी (RCB) ने डब्ल्यूपीएल 2024 में अपने होम ग्राउंड पर अपना आखिरी मैच खेलते हुए जीत दर्ज की है. लीग के बचे सभी मैच अब दिल्ली के में खेले जाने है. इस मैच में आरसीबी ने यूपी को 23 रनों से मात दी है. टीम के लिए स्मृति मंधाना और एलिस पैरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और यूपी को 199 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. 


यह भी पढ़ें- Ranji Trophy 2023-24: मुंबई ने रचा इतिहास, 48वीं बार फाइनल में बनाई जगह


199 रनों का यूपी को मिला था लक्ष्य

आरसीबी ने यूपी को 199 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में यूपी 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी. टीम को इस मैच में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए कप्तान एलिसा हीली ने सबसे बड़ी 5 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीप्ती शर्मा ने 33 रन बनाए. 

टीम के लिए हीली 55, किरण नवगिरे 18, चमारी अथापत्थु 8, ग्रेस हैरिस 5, श्वेता सहरावत 1, दीप्ति शर्मा 33, पूनम खेमनार 31, सोफी एक्लेस्टोन 4 और अंजली सरवानी ने नाबाद 3 रनों की पारी खेली. यूपी की ओर से कप्तान हीली के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका, जिसकी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी है. इस हार के साथ टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और आशा शोभना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं यूपी की ओर से अंजली सरवानी, दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट चटकाया. 

ऐसी रही पहली पारी

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए सब्भिनेनि मेघना ने 28, स्मृति मंधाना 80, एलिस पैरी 58, ऋचा घोष ने नाबाद 21 और सोफी डिवाइन ने नाबाद 2 रनों की पारी खेली. डब्ल्यूपीएल 2024 में आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर खेल रही थी और टीम ने इसमें जीत भी हासिल कर ली है. डब्ल्यूपीएल 2024 में अब बचे सभी मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.