डीएनए हिंदी: वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन के लिए नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में होने वाली है. इससे पहले टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पांचों फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. सभी फ्रेंचाइजियों ने 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल थीं. 29 खिलाड़ियों का हाथ टीमों ने छोड़ दिया था. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया था. वहीं गुजरात जायंट्स सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली टीम थी. गुजरात ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था.
बता दें कि डब्ल्यूपीएल की शुरुआत इसी साल हुई है. मुंबई इंडियंस ने उद्घाटन सीजन जीता था. दिल्ली कैपिटल्स उप विजेता रही थी. आइए जानते हैं नीलामी में जाने से पहले पांचों टीमों के पास कितने पासे हैं और उन्होंने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
मुंबई इंडियंस
पर्स - 3.6 करोड़
रिटेन किए गए खिलाड़ी: अमनजोत कौर, अमीलिया कर, क्लोई ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, हुमायरा काजी, इसी वॉन्ग, जिंतमणी कलिता, नैट सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्रकर, प्रंयका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: धरा गुज्जर, हेदर ग्रैम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव
दिल्ली कैपिटल्स
पर्स - 3.75 करोड़
रिटेन किए गए खिलाड़ी: एलिस कैप्सी, अरुंधती रेड्डी, जेमिमाह रॉड्रिग्स, जेस जॉनासन, लॉरा हैरिस, मरीजान काप, मेग लानिंग, मिन्नू मणी, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: अपर्णा मंडल, जेसिया अख्तर, टारा नॉरिस
गुजरात जायंट्स
पर्स - 7.45 करोड़
रिटेन किए गए खिलाड़ी: ऐश्ली गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लॉरा वुलफार्ट, शबनम इस्माइल, स्नेह राणा, तनुजा कंवर.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: ऐन्नाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहम, हर्ले गाला, किम गार्थ, मांसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुणिका सिसोदिया, एस मेघना, सोफिया डंकली, सुष्मा वर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पर्स - 4.85 करोड़
रिटेन किए गए खिलाड़ी: आशा शोभना, दिशा कसट, एलीस पेरी, हेदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कणिका अहुजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मांधना, सोफी डिवाइन.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: डेन वैन निकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल जांजड़, मेगन शूट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, स्नेहा पवार.
यूपी वॉरियर्स
पर्स - 5.5 करोड़
रिटेन किए गए खिलाड़ी: अलिसा हीली, अंजली सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एकलस्टन, तालिया मैक्ग्रा
रिलीज किए गए खिलाड़ी: देविका वैद्य, शबनिम इस्माइल, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख.
यह भी पढ़ें: मैदान पर चांटा खाकर रोया, फिर मैच फिक्सिंग में फंसा, अब फ्रॉड केस का लगा इस क्रिकेटर पर आरोप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.