WPL Auction 2023: मुंबई में होगा WPL का ऑक्शन, फाइनल डेट आई सामने

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 24, 2023, 05:22 PM IST

WPL Auction

Women's Premier League Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन से पहले नीलामी के तारीख की घोषणा कर दी गई है.

डीएनए हिंदी: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन से पहले होने वाली नीलामी के तारीख का ऐलान हो गया है. मुंबई को इस इवेंट की मेजबानी दी गई है. जहां 9 दिसंबर को महिला खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. डब्ल्यूपीएल की शुरुआत इसी साल हुई थी, जिसमें पांच टीमें खेली थीं. पहले सीजन की नीलामी के लिए टीमों को 12 करोड़ का पर्स मिला था. इस बार इसमें डेढ़ करोड़ की बढोतरी होने वाली है. वहीं जिन खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज किया है, उनके पैसे भी जोड़े जाएंगे. साथ ही पिछली नीलामी में बचे पैसे भी टीमों के पर्स में जुटेंगे. 

मंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने किए थे सारे पैसे खर्च

पहले सीजन की नीलामी में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने अपने पर्स के सभी पैसे खर्च कर दिए थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 35 लाख बचाए थे. जबकि गुजरात जायंट्स ने 5 लाख और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 लाख बचाए थे. बता दें कि पहले सीजन की विजेता हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस बनी थी. दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लानिंग की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था.

इतने खिलाड़ी हुए रिटेन

हाल ही में दूसरे सीजन के लिए पांचों टीमों ने 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल थीं. वहीं 29 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया था. गुजरात जायंट्स ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. उप विजेता रही दिल्ली की टीम ने सबसे कम खिलाड़ियों को जाने दिया. माना जा सकता है कि उन्होंने अपने कोर टीम को बरकरार रखने के लिए ऐसा किया. 

सभी टीमों ने बड़े नाम वाले खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा. हालांकि इंटरनेशनल स्तर पर अपना धाक बना चुकीं ऐन्नाबेल सदरलैंड और मेगन शूट को रिलीज किए जाने से एक्सपर्ट्स को थोड़ी हैरानी हुई. 

पिछले सीजन स्मृति मांधना पर लगी थी जमकर बोली

डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए हुई नीलामी में स्मृति मांधना सबसे महंगी बिकी थी. उन्हें आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा था. दूसरी सबसे महंगी इंग्लैंड की नैट सीवर ब्रंट रही थीं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3 करोड़ 20 लाख में अपने साथ जोड़ा था. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर एक करोड़ 80 लाख की बोली लगी थी. उन्हें भी मुंबई ने खरीदा था.

यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर