डीएनए हिंदी: रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों की शिकायत पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक्शन में हैं. खेल मंत्री ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि डिनर पर पहलवानों से बात करूंगा. रेसलिंग फेडरेशन केअध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के कई नामचीन पहलवान धरने पर बैठे हैं. पहलवानों ने इस मामले में सीधे पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है.
नेशनल कैंप किया गया रद्द, पहलवानों को चर्चा के लिए बुलाया
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा, 'पहलवानों ने जो आरोप लगाए हैं वह बेहद गंभीर हैं. भारत सरकार की ओर से WFI को नोटिस भेजा गया है और अगले 72 घंटे में जवाब तलब किया गया है. मैं दिल्ली पहुंचते ही धरने पर बैठे पहलवानों से मिलूंगा और उनकी सभी शिकायतों पर चर्चा करूंगा'
खेल मंत्री ने यह भी कहा कि आरोप और प्रदर्शन को देखते हुए आगामी नेशनल कैंप अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दिया गया है. बता दें कि जंतर मंतर पर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक धरने पर हैं.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: ब्रजभूषण का इस्तीफा पक्का? मीटिंग में ऐसा क्या हुआ जो उठी ये बात, 10 प्वाइंट में समझें पूरा खेल
विनेश फोगाट ने फेडरेशन अध्यक्ष पर लगाए यौन शोषण के आरोप
मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ने फेडरेशन अध्यक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. विनेश ने दावा किया कि टोक्यो ओलंपिक के बाद से फेडरेशन अध्यक्ष उन्हें लगातार मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं औरइस वजह से वह आत्महत्या के बारे में सोचने लगी थीं. उन्होंने यह भी कहा कि कई महिलाओं के साथ अध्यक्ष और उनके चहेते कोच ने शारीरिक शोषण किया है. यह पूरा मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. गुरुवार को वामपंथी नेता वृंदा करात भी पहलवानों से मिलन के लिए पहुंची थी. हरियाणा के कई चर्चित नेता भी धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें: धरने में पहुंची CPM नेता की नहीं चली नेतागीरी, पहलवानों ने मंच से उतारा, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.