Exclusive: Wrestlers Protest पर बृजभूषण सिंह की पहली प्रतिक्रिया, सिर्फ एक परिवार के लोग मेरे खिलाफ हैं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 29, 2023, 08:58 AM IST

Brijbhushan Sharan Singh On Wrestlers Protest

Brijbhushan Singh On Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आड़े हाथों लेते हुए अपना पक्ष रखा है. 

डीएनए हिंदी: जंतर मंतर पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान डटे हुए हैं. इस बीच इनके प्रदर्शन पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि कुश्ती संघ पर एक परिवार का कब्जा हो. हमारे सहयोगी चैनल ज़ी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर भी जवाब दिया है. 

'एक ही परिवार के लोग हैं मेरे खिलाफ' 
हमारे सहयोगी चैनल ज़ी न्यूज से बात करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ हरियाणा लॉबी नहीं है. उन्होंने कहा, 'हरियाणा के पहलवानों और उनके गार्जियन का मुझे पूरा समर्थन है. प्रदर्शन करने वाले ये बच्चे एक ही अखाड़े से संबंधित हैं और एक ही परिवार के लोग हैं.'

#EXCLUSIVE | पहलवानों के आरोपों पर ZEE NEWS से बोले बृजभूषण सिंह, 'एक ही परिवार के पहलवान नाराज, मेरे इस्तीफे से धरना होगा खत्म तो मैं इस्तीफा देने को तैयार'

यह भी पढ़ें: बृजभूषण के खिलाफ आज FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, पहलवानों का ऐलान 'जेल जाने तक धरना जारी रखेंगे'

उन्होंने अपने खिलाफ हरियाणा लॉबी के होने के आरोप पर कहा कि हरियाणा लॉबी नहीं महज एक परिवार उनके खिलाफ है. उन्होंने यह भी कहा कि कैंप में हरियाणा, तमिलनाडु, केरल जैसे कई प्रदेशों के बच्चे हैं लेकिन किसी ने मेरे खिलाफ शिकायत नहीं की है. 

यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे नीरज चोपड़ा, कहा- 'खिलाड़ियों को तत्काल मिले न्याय'

10 साल बाद आरोप लगाने पर भी उठाए सवाल
ज़ी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से ये प्रदर्शनकारी पहलवान आरोप लगा रहे हैं कि मैंने इनका मानसिक शोषण किया है. उन्होंने कहा, '2012 से लेकर आज तक घटनाएं घट रही है और ये उसे सह रहे हैं. ये लोग कहीं शिकायत नहीं करते हैं, एफआईआर भी नहीं करते हैं और सीधे जंतर-मंतर पर चले आते हैं. यहां तक कि खेल मंत्रालय के पास भी नहीं जाते हैं, न थाने में और न ही मीडिया के पास.' उन्होंने अपने इस्तीफे के सवाल पर कहा कि उनका इस्तीफा हो चुका है और वह चुनाव तक सिर्फ पद संभाल रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

wrestlers protest wrestlers protest new delhi Brijbhushan Sharan Singh Sakshi Malik