Wrestlers Protest: साक्षी मलिक और बबीता फोगाट ने ट्विटर को बनाया अखाड़ा, एक-दूसरे पर लगाई आरोपों की झड़ी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 18, 2023, 02:43 PM IST

Sakshi malik babita phogat twitter war

Sakshi Malik Babita Phogat Tweet War: पहलवानों के प्रदर्शन का असर अब उनके आपसी रिश्तों पर भी पड़ने लगा है. साक्षी मलिक और बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को जमकर सुनाया है. दोनों ने ही एक-दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. 

डीएनए हिंदी: पहलवानों के प्रदर्शन पर पहले ही दो धड़े बन चुके हैं और दोनों धड़े एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं. अब बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके जवाब में साक्षी ने भी सत्ता के साथ सुर मिलाने का ताना दिया है. बता दें कि बबीता फोगाट समेत कई पहलवान इस प्रदर्शन के समर्थन में नहीं हैं. दोनों ने एक-दूसरे पर राजनीति करने का तंज भी कसा है.

साक्षी मलिक के वीडियो शेयर करने पर बबीता फोगाट ने दिया जवाब 
दरअसल साक्षी मलिक ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके पति भी थे और दोनों ने बताया था कि पहलवानों की मांगों पर बबीता फोगाट भी हस्ताक्षर करने वालों में थीं. इसके जवाब में खिलाड़ी से नेता बनी बबीता फोगाट ने एक लंबा ट्वीट कर कहा कि मेरी छोटी बहन मुझे पर गलत आरोप लगा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा प्रदर्शनकारी पहलवानों को अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से समाधान तलाशने का सुझाव दिया था, लेकिन कुछ लोगों को कांग्रेस, प्रियंका गांधी और दीपेंदर हुड्डा के पास जाना ज्यादा अच्छा लगा.

यह भी पढ़ें: Usman Khwaja ने शतक बनाने के बाद लेडी लक के साथ आए सामने, वीडियो देख आपका भी दिन बन जाएगा

साक्षी मलिक ने भी दिया करारा जवाब 
हालांकि साक्षी मलिक ने भी इसके बाद करारा जवाब देते हुए कहा है कि वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था. इसके बाद साक्षी ने इस ट्वीट में यह भी लिखा कि सत्ता के साथ जाकर मिल जाने पर लोगों को तंज करना भी समझ में नहीं आता है. फिलहाल पहलवानों का प्रदर्शन जारी है लेकिन खबर है कि जल्द ही खेल मंत्री इनसे संपर्क कर सकते हैं और बातचीत के लिए बुला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ashes 2023 1ST Test: उस्मान ख्वाजा का शतक, स्टुअर्ट ब्रॉड का 15वां शिकार, बने ये खास रिकॉर्ड 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.