टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, वानखेडे़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

Written By कुणाल किशोर | Updated: Nov 04, 2024, 01:51 PM IST

ऋद्धिमान साहा ने आखिरी टेस्ट विराट कोहली की कप्तानी में खेला था.

Wriddhiman Saha Retirement: भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेलने वाले ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. साहा मौजूदा रणजी सीजन के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे.

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. 40 साल के साहा रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के बाद सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. साहा ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. भारत के लिए उन्होंने 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले. वह आखिरी बार 3 साल पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में भारतीय टेस्ट जर्सी में उतरे थे.

ऋद्धिमान साहा इस समय रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं. इससे पहले दो साल तक वह त्रिपुरा के साथ बतौर खिलाड़ी और मेंटोर जुड़े हुए थे. सौरव गांगुली से बातचीत के बाद उन्होंने बंगाल की टीम में वापसी की है. साहा ने सोशल मीडिया पर अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में कहा, "क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह मेरा आखिरी सीजन होगा. मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. संन्यास से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेलूंगा."

IPL में भी नहीं खेलेंगे साहा

ऋद्धिमान साहा अब आईपीएल में भी नहीं खेलेत दिखेंगे. पिछले 3 सीजन वो गुजरात टाइटंस की ओर से खेले थे. हाल ही में जारी रिटेंशन लिस्ट में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. साहा ने भी मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है. साहा आईपीएल की शुरुआत (2008) से ही हर सीजन का हिस्सा रहे हैं. इस लीग में वे गुजरात टाइटंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. साहा ने पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल 2014 के फाइनल में शतक भी ठोका था. हालांकि उनकी यह पारी बेकार चली गई थी.

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

ऋद्धिमान साहा ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि जब तक एमएस धोनी टीम में रहे, साहा को ज्यादा मौके नहीं मिले. साल 2014 में धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में साहा भारत के फर्स्ट-च्वाइस विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले. साहा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय विकेटकीपर्स की लिस्ट में धोनी और ऋषभ पंत के बाद तीसरे नंबर पर हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने विकेट के पीछे 104 शिकार किए, जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल है. 

वनडे में साहा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 9 मैच खेले, जिसमें 5 पारियों में उनकी बल्लेबाजी आई. साहा इन पांच पारियों में महज 41 रन ही बना सके.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अब मानी गलती, बोले- मैं कप्तानी और बैटिंग दोनों में फेल हुआ

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.