WTC Final: ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं KL Rahul की जगह, घरेलू क्रिकेट में लगा चुके हैं रनों का अंबार

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: May 05, 2023, 05:51 PM IST

wtc 2023 final-3-players-who-can-replace-kl-rahul-for world test championship final team india squad 

खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर होने वाले मयंक अग्रवाल ने इस सीजन घरेली क्रिकेट में खूब रन बरसाएं और राहुल की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC 2023 Final) से बाहर होने की जानकारी दी. मेडिकल टीम की सलाह पर वह अपनी जांघ की सर्जरी कराएंगे.  लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान राहुल इस हफ्ते की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challenger Bangalore) के खिलाफ लगी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी चोट के कारण आईपीएल में उपलब्ध नहीं हैं और न ही डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल पाएंगे. सात जून से लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से बाहर होने वाले राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाले गए बयान में कहा, "मैं बहुत निराश हूं कि अगले महीने टीम इंडिया के साथ द ओवल नहीं जा पाऊंगा.

ये भी पढ़ें: WTC 2023 के फाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल चोट की वजह से हुए बाहर  

आपको बता दें कि केएल राहुल की जगह भरने के लिए ऐसे तीन दावेदार हैं, जिन्होंने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में खूब रन बनाए हैं. इसमें सबसे पहला नाम अभिमन्यु ईश्वरन का आता है. ईश्वरन को दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. 27 साल के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 की 14 पारियों में 66.50 की औसत से 3 शतकों और 3 अर्द्धशतक सहित कुल 798 रन बनाए हैं. ईश्वरन की लंबे समय से टीम में चुने जाने की चर्चा हो रही है. 

मयंक अग्रवाल भी दावेदार

राहुल को रिप्लेस करने के लिए केएल राहुल के पूराने साथी मयंक अग्रवाल भी दावेदार हैं. मयंक का आईपीएल सीजन अभी तक अच्छा नहीं जा रहा है लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्हें इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. अग्रवाल ने रणजी ट्ऱॉफी 2022-23 की 13 पारियों में 82.50 के औसत से 3 शतक और 6 अर्द्धशतक सहित सबसे ज्यादा 990 रन बनाए. 

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सरफराज खान है. सरफराज की बैटिंग स्टाइल कुछ कुछ ऋषभ पंत के जैसी है. पंत टेस्ट क्रिकेट में कितने सफल रहे हैं ये बताने की जरूरत नहीं है. हालांकि आईपीएल में सरफराज का बल्ला नहीं चला है लेकिन वह रणजी के पिछले सत्र में 3 शतकों के साथ 379 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.