डीएनए हिंदी: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final) जीतने वाली टीम को मिलने वाली ईनामी राशि की घोषणा कर दी है. भारत और आस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के विजेता को 16 लाख डॉलर ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे. फाइनल हारने वाली टीम को आठ लाख डॉलर दिए जाएंगे. आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल सात से 11 जून तक ओवल में खेला जायेगा. टूर्नामेंट की ईनामी राशि उतनी ही है जितनी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 की थी. उस समय केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने 16 लाख डॉलर ईनामी राशि और चमचमाता गदा जीता था.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 का फाइनल नहीं खेल पाएंगे Dhoni? पढ़ें क्यों मंडरा रहा है CSK कप्तान पर बैन होने का खतरा
आपको बता दें कि इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होने वाली टीमों को भी इनाम दिया जाएगा. इन टीमों ने भले ही फाइनल में जगह नहीं बनाई लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले खेले. साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे, श्रीलंका तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर रही. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की कुल 38 लाख डॉलर ईनामी राशि में से सभी नौ टीमों को हिस्सा मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका को 2021-23 में तीसरे स्थान पर रहने के लिये 4.50 लाख डॉलर मिलेंगे. इंग्लैंड को चौथे स्थान पर रहने के 3.50 लाख डॉलर मिलेंगे. श्रीलंका को पांचवें स्थान पर रहने के दो लाख डॉलर दिये जायेंगे. बाकी टीमों को एक एक लाख डॉलर मिलेंगे.
ऐसे दिए जाते हैं WTC में अंक
आपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची थी तो ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर वन रही थी. एक मैच जीतने के लिए टीमों को 12 अंक मिलते हैं. मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 6-6 अंक दिए जाते हैं. इस तरह अंक तालिका में टॉप की दो टीमें फाइनल में पहुंचती है और जीतने वाली टीम टेस्ट की चैंपियन बन जाती है.
यह भी पढ़ें: पैसों के लिए अपने देश से ही तोड़ा नाता, इस क्रिकेटर के फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.