WTC 2023 के फाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल चोट की वजह से हुए बाहर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 05, 2023, 04:36 PM IST

wtc 2023 final kl rahul ruled out of the IPL and world test championship final india vs australia

Indian Premier League 2023 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दूसरे ओवर में गेंद को रोकने की कोशिश में राहुल के दाहिने पैर में चोट लग गई थी.

डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस सप्ताह की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. अब वह जांघ में लगी चोट की वजह से आईपीएल (IPL 2023) के इस पूरे सीजन और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final 2023) से भी बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें बेहतर होने के लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी और वह बहुत निराश हैं कि टीम इंडिया के साथ अगले महीने ओवल में नहीं रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे जल्द ही ब्ल्यू जर्सी में वापस आने की कोशिश करेंगे. 

ये भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन को लगातार दूसरी बार हराएगी राजस्थान? जानें दोनों के बीच के आंकड़े

केएल राहुल आईपीएल में अभी तक अच्छी लय में दिख रहे थे और उनकी टीम भी टॉप 4 में लगातार बनी हुई है लेकिन ये चोट लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राहुल 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन वह दौड़ने में बिल्कुल असमर्थ थे. उस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 1267 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई सिर्फ 108 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसी मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झड़प देखने को मिली थी.

केएस भरत होंगे टीम के मुख्य विकेटकीपर

केएल राहुल सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही नहीं बल्कि एक विकेटकीपर के तौर पर भी देखे जा रहे थे. अब उनकी गैरमौजूदगी में केएस भरत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. ऋषभ पंत पहले ही चोटिल होकर लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. अब केएल राहुल की इंजरी टीम इंडिया की चिंता बढ़ाएगी. इस साल के आखिर में भारत को वनडे वर्ल्डकप भी खेलना है. हालांकि टीम के पास संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे दो विकेटकीपर हैं, जिन्हें आजमाया जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.