डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus WTC 2023) के बीच जोरदार भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों की कोशिश इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर खिताब पर कब्जा करने की होगी. इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले इस मुकाबले का पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं. मुकाबला 7 जून से शुरू होगा जिसे जीतकर टेस्ट की बादशाहत तय होगी. हालांकि जीतने वाली टीम के पास ट्रॉफी तो होगी ही लेकिन इनामी रकम के तौर पर मोटा पैसा भी मिलेगा. जानें इस बड़े मुकाबले के लिए विजेता और उप-विजेता के लिए कितनी इनामी राशि है.
फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों पर होगी पैसे की बारिश
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी गई है. आईसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्राइज मनी की घोषणा की है. खिताब जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 13.24 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. फाइनल में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके अलावा, 9वें स्थान तक रहने वाली सभी टीमों को कुछ न कुछ प्राइज मनी के तौर पर मिलेगा. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3.6 करोड़, चौथे स्थान पर 2.8 करोड़ और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को 1.6 करोड़ रुपए मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने मानी हार, विराट कोहली और सिराज की तारीफों के बांध रहे पुल
दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर, इंग्लैंड चौथे और श्रीलंका ने 5वें नंबर पर जगह बनाई है. छठे से नौवें स्थान वाली हर टीम को 82-82 लाख रुपए दिए जाएंगे. न्यूजीलैंड की टीम छठे नंबर पर है. पाकिस्तान 7वें, वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें नंबर पर है.
ऐसी है दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबुशेन, नाथन लायन, टोड मर्फी, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर.
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर).
यह भी पढ़ें: कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला, कहां और कैसे देखें लाइव, जानें सभी डिटेल्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.