WTC Final: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज हारने के बाद फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानिए कैसा है अंक तालिका का हाल

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 26, 2024, 05:29 PM IST

IND vs NZ-WTC Final

WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी. यहां जानिए इसका पूरा समीकरण कैसा है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती दोनों मैच कीवी टीम ने अपने नाम कर लिए हैं और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. हालांकि टीम इंडिया के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप लिहाज से काफी जरूरी थी. लेकिन अब टीम ने 2 मैच गंवा दिए, जिसके बाद टीम की WTC फाइनल में पहुंचने की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. रोहित की अगुवाई वाली टीम ने पुणे टेस्ट में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में क्या अभी भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है और अगर हां, तो ये कैसे होगा. आइए जानते हैं कि इसका समीकरण क्या है. 

WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया की WTC फाइनल में पहुंचने की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट भी जीत जाती है, तो भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है. ऐसे में टीम को हर हाल में तीसरा टेस्ट जीतना ही होगा. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया को नंवबर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. 

इस तरह फाइनल खेल सकता है भारत

भारतीय टीम को WTC फाइनल  खेलने के लिए बचे हुए 6 मैचों में स 4 टेस्ट जीतने ही होंगे. जैसे टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जीतना होगी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैच खेलने हैं. इस सीरीज में भारत को 3 मैच जीतने होंगे. यानी अब टीम को हर हाल में 4 मैच जीतने होंगे. इस तरह टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो भारत को दूसरी टीमों के नतीजो पर निर्भर रहना होगा. 

ऐसी है अंक तालिका

WTC की अंक तालिका की बात करें तो टीम इंडिया सीरीज हारने के बाद भी पहले स्थान पर काबिज है. भारत ने अब तक 13 मैचों में से 8 जीत हासिल की है और 4 मैचों में हार का सामना किया है. जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया 62.82 प्रतिशत और 98 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे पर श्रीलंका और चौथे पर न्यूजीलैंड की टीम है.

यह भी पढ़ें- IND Vs NZ: पुणे टेस्ट में हार के बाद कप्तान Rohit Sharma ने बताया कहां हुई चूक, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.