WTC Final 2023 के लिए चेतेश्वर पुजारा की खास तैयारी, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को अपनी टीम के साथ जोड़ा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 01, 2023, 06:20 PM IST

WTC 2023 Ind Vs Aus

WTC Final Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा फिलहाल भारत और आईपीएल से दूर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. पुजारा शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं. अब उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए बड़ा दांव खेला है. 

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2023) के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें अपनी रणनीति बना रही हैं. भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं. इस बीच चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. इस सीजन में पुजारा ससेक्स की कप्तानी भी कर रहे हैं और अब तक 3 शतक भी लगा चुके हैं. इस बीच खबर है कि उन्होंने अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए जोड़ा है. जून में होने वाले चैंपियनशिप को देखते हुए यह अहम कदम साबित हो सकता है. 

WTC और एशेज की तैयारी के लिए स्टीव स्मिथ खेलेंग काउंटी मैच 
स्टीव स्मिथ ससेक्स के लिए 3 मैच खेल सकते हैं. स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज से पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. इस सीजन में ससेक्स की कप्तानी चेतेश्वर पुजारा कर रहे हैं. स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का मजबूत हिस्सा हैं और दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट चैंपियनशिप से पहले एक-दूसरे के साथ काफी वक्त मिलेगा. स्मिथ के ससेक्स की तरफ से तीन मैचों में वॉर्सेस्टरशर (4-7 मई), लीसेस्टरशर (11-14 मई) और ग्लेमोर्गन (18-22 मई) के खिलाफ खेलने की संभावना है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को क्रिकेट के मैदान से दूरी के बाद मिला अब एक और सदमा, ट्विटर पर शेयर किया अपना दुख

स्टीव स्मिथ के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने स्टीव स्मिथ के अपनी टीम से जुड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मेरी उनसे काफी बातचीत होती है लेकिन अब तक हम एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलते रहे हैं. यह पहली बार होगा जब एक साथ खेलेंग. उनके अनुभव का हमें फायदा मिलेगा. हालांकि आगे हमें फिर एक-दूसरे के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलना है तो मेरे लिए यह मिला-जुला सा अनुभव होगा.'

यह भी पढ़ें: LSG Vs RCB: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस आज मचाएंगे लखनऊ में धमाल, घर बैठे में ऐसे देखें यह मैच 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ipl 2023 cheteshwar pujara county cricket 2023 WTC 2023 latest cricket news