WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के इन सूरमाओं को देनी होगी मात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 19, 2023, 07:57 PM IST

Australia Squad For WTC 2023 

Australia Squad For WTC Final: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बतौर कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो रही है. इससे पहले वह भारत दौरे पर बीच में ही घर लौट गए थे.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में (WTC Final) भारत और ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड में आमने-सामने होंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से डबल्यूटीसी और एशेज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ पैट कमिंस की बतौर कप्तान वापसी हो रही है. सीरीज के लिए उम्मीद के मुताबिक स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. गेंदबाजों की बात करें तो स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क भी टीम में हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जून में खेला जाएगा और इसके बाद एशेज भी है. इसी साल के आखिरी में वर्ल्ड कप का भी आयोजन होने वाला है और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इसे ध्यान में रखते हुए संतुलित टीम तैयार करने की कोशिश की है. 

7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final होगा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जून, 2023 से ‘द ओवल’ के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं एशेज की शुरुआत 16 जून, 2023 से होगी. आखिरी बार एशेज का आयोजन साल 2019 में हुआ था उसके बाद कोरोना की वजह से 4 साल का लंबा अंतराल आ गया है. एशेज क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से है और इस पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 28 मई तक फाइनल कर दिया जाएगा. क्योंकि किसी ICC इवेंट में स्क्वाड में 15 खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Arjun Tendulkar को प्लेयर आफ द मैच का मेडल पहनाते हुए भावुक हुए पापा सचिन, देखें यह प्यारा वीडियो  

WTC फाइनल और एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रेविस हेड,  डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस और मिचेल स्टार्क.

यह भी पढे़ं: जयपुर में गेंदबाजों का रहेगा जलवा या इस बार होगा हाई स्कोरिंग मैच, जानें कैसी है सवाई मानसिंह की पिच

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.