WTC Final: केएल राहुल की जगह ईशान को मिली टीम में जगह, सूर्या और ऋतुराज भी जाएंगे इंग्लैंड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 08, 2023, 06:00 PM IST

wtc final ishan kishan replace kl rahul suryakumar yadav and ruturaj gaikwad will also named for stand by

World Test Championship के फाइनल के लिए बीसीसीआई ने केएल राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में चुना है.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला (WTC 2023 Final) खेलना है. आईपीएल के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिला है. सोमवार को बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की. आपको बता दें कि राहुल (KL Rahul) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट की चर्चाएं तेज हो गई थीं. सोमवार शाम को इन चर्चाओं पर विराम लग गया जब बीसीसीआई ने तीन स्टैंड बाई प्लेयर समेत राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया. ईशान किशन का फॉर्म इस आईपीएल में अभी तक शानदार रहा है. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड को स्टैंडबाई के तौर पर टीम में चुना गया है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने दो दिन में ही गंवाया नंबर 1 का ताज, बाबर आजम की टीम को पछाड़ टॉप पर पहुंची यह टीम   

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले भारतीय टीम 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में खेल चुकी है, जहां तीन दिन में ही मैच का फैसला हो गया था और भारतीय टीम हार गई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं. फाइनल मुकाबले लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.