WTC 2023 Final से पहले कंगारुओं का माइंडगेम शुरू, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने Virat Kohli को बनाया निशाना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 19, 2023, 06:10 PM IST

wtc final ricky ponting on virat kohli wicket india vs australia world test championship final 2023

World Test Championship 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून से लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

डीएनए हिंदी: आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की दो पूरानी आदते हैं. पहली कि वो आखिरी बॉल तक हार नहीं मानते और दूसरी, सीरीज से पहले ही माइंडगेम शुरू कर देते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final) से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इसकी शुरुआत कर दी है. रिकी पोंटिंग (Rickey Ponting) का मानना है कि अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट पर आस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजरें होंगी. वजह है आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उनका बढ़ा हुआ आत्मविश्वास. विराट कोहली अगर जम गए तो कंगारुओं की रेल बना सकते हैं. ऐसे में पोंटिंग विराट कोहली के साथ ये माइंडगेम खेल उनके ध्यान को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: विराट और बाबर मिलकर भी क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं फटकते

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले आस्ट्रेलिया के सफलतम पूर्व कप्तान ने कहा, "एक महीने पहले बैंगलोर में आईपीएल मैच के दौरान मेरी विराट से बात हुई और उसने बताया कि वह महसूस कर रहा है कि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया है." कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में आईपीएल में अपना छठा शतक जड़ा और अब तक 13 मैचों में 538 रन बना चुके हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा के अनावरण के मौके पर पोंटिंग ने कहा, "मुझे यकीन है कि आस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की नजरें उसके विकेट पर होगी. फाइनल मुकाबला भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के बीच रहेगा."

'भारतीय टीम को बुमराह की कमी खलेगी'

पोंटिंग ने कहा कि भारत को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. लेकिन मोहम्मद शमी फॉर्म में है और उम्मीद है कि दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 उतार सकेंगी वरना क्रिकेटप्रेमियों को बहुत निराशा होगी." दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग आईपीएल में शनिवार को दिल्ली के आखिरी मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की कमेंट्री करते नजर आयेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ओवल की पिच घरेलू पिचों की तरह होने के कारण आस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.